अमेरिका के 70 प्रतिशत लोगों ने माना कि लोकतंत्र खतरे में, एडिसन रिसर्च रिपोर्ट में खुलासा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच एडिसन रिसर्च के राष्ट्रीय एग्जिट पोल में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सर्वेक्षण में मतदाताओं की राय ली गई थी। रिपोर्ट से पता चला कि मतदाताओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था थी और उसके बाद गर्भपात और आव्रजन का मुद्दा प्रमुख था। रॉयटर्स के मुताबिक, सर्वेक्षण के अनुसार, 73 प्रतिशत मतदाताओं का मानना है कि अमेरिका का लोकतंत्र खतरे में है, जबकि 25 प्रतिशत का मानना था कि यह सुरक्षित है।
ट्रंप से ज्यादा दिखी हैरिस की अनुकूलता
सर्वेक्षण के दौरान मतदाताओं से डेमाक्रेटिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन उम्मीदवार कमला हैरिस की अनुकूलता को लेकर सवाल किया गया। इस पर मतदाताओं के अनुसार, ट्रंप की अनुकूलता 44 प्रतिशत थी। यह 2020 के एग्जिट पोल में 46 प्रतिशत से थोड़ी कम थी, जब ट्रंप राष्ट्रपति जो बाइडन से हार गए थे। वहीं हैरिस की अनुकूलता रेटिंग 48 प्रतिशत थी, जबकि उनकी पार्टी के बाइडन की 2020 के चुनाव के समय अनुकूलता 52 प्रतिशत थी।
हैरिस ने उठाया था लोकतंत्र की रक्षा का मुद्दा
चुनाव से पहले हैरिस ने लोकतंत्र की रक्षा और उसकी मजबूती का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। यह उनके केंद्रीय अभियान का हिस्सा था। इसके अलावा उन्होंने मध्यम वर्ग का समर्थन, 10 करोड़ से अधिक अमेरिकियों के लिए कर कटौती, किफायती आवास और गर्भपात प्रतिबंध हटाने का मुद्दा उठाया था। वहीं ट्रंप ने अर्थव्यवस्था की मजबूती, ऊर्जा लागत कम करना, विदेशी वस्तुओं पर उच्च टैरिफ लगाना और अमेरिका से सभी अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालने का वादा किया है।
चुनाव परिणाम में कौन आगे?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजे और रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें ट्रंप, हैरिस पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक 25 राज्यों के नतीजे सामने आ गए हैं। इनमें से 16 राज्यों में ट्रंप, जबकि हैरिस को 9 राज्यों में जीत मिली है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, हैरिस के पास फिलहाल 99 और ट्रंप के पास 177 इलेक्टोरल वोट हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट जरूरी हैं।