अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: डोनाल्ड ट्रंप को हार कानूनी और वित्तीय रूप से कैसे प्रभावित करेगी?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब मतगणना चल रही है। अब तक की स्थिति में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 248 इलेक्टोरल वोट अपने नाम कर चुके हैं, मौजूदा उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस को 214 वोट मिले हैं। हालांकि, हार-जीत का फैसला मतगणना पूरी होने पर ही होगा। इस बीच आइए जानते हैं कि चुनाव में हार ट्रंप को कानूनी और वित्तीय रूप से कैसे प्रभावित करेगी?
वर्तमान में किन कानूनी मामलों में फंसे हैं ट्रंप?
अगस्त 2023 में ग्रैंड जूरी ने ट्रंप पर 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडन से हारने के बाद दूसरी बार सत्ता हासिल करने की साजिश के 4 मामलों में अभियोग चलाया था। नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच राष्ट्रपति और उनके सलाहकारों ने मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार अभियान चलाया था। इसी अभियान के परिणामस्वरूप 6 जनवरी, 2021 को ट्रम्प समर्थकों ने अराजकता फैलाने के लिए US कैपिटल पर धावा बोल दिया।
ट्रंप को मामले में मिली आंशिक राहत
इस मामले में ट्रंप ने अपील की थी। इस साल 1 जुलाई को अमेरिका सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आंशिक छूट दी थी। कोर्ट ने माना कि पूर्व राष्ट्रपति को अपने संवैधानिक अधिकार में किए कार्यों के लिए आपराधिक अभियोजन से पूर्ण छूट है और आधिकारिक कार्यों के लिए अनुमानित छूट है। कोर्ट ने कोलंबिया जिला कोर्ट को इस पर निर्णय के लिए अधिकृत किया है। ऐसे में हार की स्थिति में भी यह मामला जिला कोर्ट पर ही निर्भर रहेगा।
स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी का मामला
ट्रंप को दोषी करार दिए जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होने का संदिग्ध गौरव प्राप्त है। मई में मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट ने उन्हें एडल्ट फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप कराने की एवज में भुगनान के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी के 34 मामलों में दोषी पाया था। इसका उद्देश्य 2016 के राष्ट्रपति अभियान के अंतिम सप्ताहों में संभावित सेक्स स्कैंडल के उल्लेख को हावी होने से रोकना था। इसमें हर आरोप में 4 साल की जेल की सजा है।
इन मामलों में कितनी है ट्रंप को सजा मिलने की संभावना
हालांकि, ट्रंप को संभवतः जेल की सजा नहीं होगी और गैर-हिंसक मामले में पहली बार अपराधी होने के कारण उन्हें जुर्माना देकर छोड़ दिया जाएगा। हालांकि, हार की स्थिति में उन्हें सजा मिल सकती है, लेकिन वह मामले में सुप्रीम कोर्ट तक अपील कर सकेंगे।
व्हाइट हाउस से अहम दस्तावेज ले जाने का मामला
मियामी में संघीय ग्रैंड जूरी ने जून 2023 में ट्रंप पर पद छोड़ने के बाद व्हाइट हाउस से संवेदनशील राष्ट्रीय रक्षा दस्तावेज ले जाने और उन्हें वापस हासिल करने के सरकार के प्रयासों में बाधा डालने का आरोप लगाया था। यह मुकदमा मूल रूप से मई 2024 के लिए निर्धारित था। जुलाई में इस मामले को खारिज कर दिया था और अभी अभियोजन पक्ष की अपील सुनवाई मे है। ट्रंप की हार इस मामले को फिर से खुलवा सकती है।
जॉर्जिया चुनाव हस्तक्षेप मामला
अगस्त 2023 में अटलांटा ग्रैंड जूरी ने ट्रंप और 18 लोगों पर 2020 की चुनावी हार पलटने की कोशिश करने के आरोप में अभियोग लगाया था। ये मामले उनके खिलाफ संघीय मामले से अलग हैं, जिसमें राज्य में परिणाम बदलने के लिए टीम ट्रंप के आक्रामक प्रयासों को ध्यान में रखा गया है। ट्रंप पर मूल रूप से 13 आरोप लगाए गए। हालांकि, फुल्टन काउंटी के न्यायाधीश ने मार्च से सितंबर 2024 तक 5 मामलों को खारिज कर दिया था।
जॉर्जिया अपील कोर्ट ने मामले को किया स्थगित
CNN के अनुसार, 5 जून को जॉर्जिया अपील कोर्ट ने मामले को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था, जबकि जजों के एक पैनल ने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि क्या फुल्टन काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी फानी विलिस को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप की हार की स्थिति में भी इस अपील के 2025 तक अनसुलझे रहने की उम्मीद है और जूरी तक पहुंचने में एक और साल लग सकता है।
ट्रंप के दिवालिया होने की संभावना कितनी?
ट्रंप की वित्तीय स्थिति पिछले कुछ समय से खराब। हालांकि, 2024 के चुनाव से पहले उन्होंने अब तक अपने दिवालियापन को मानने से इनकार कर दिया है। 30 अक्टूबर, 2024 को फोर्ब्स के विश्लेषण के अनुसार, ट्रंप पर वर्तमान में कुल 1.8 अरब डॉलर (1.51 लाख करोड़ रुपये) की देनदारियां हैं। इसमें उनके मुकदमों की फीस के रूप में 48 करोड़ डॉलर (4,032 करोड़ रुपये) शामिल हैं। यह चुनाव हारने की स्थिति में उनकी ये देनदारियां और बढ़ जाएंगी।