एक्स पर 25 प्रतिशत विज्ञापनदाता कम करना चाहते हैं अपना खर्च
एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी एक्स की हालत बाजार में बिगड़ती जा रही है। मार्केट रिसर्च फर्म कैंटर की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, एक्स के विज्ञापन संकट और भी बदतर होने वाले हैं, क्योंकि 26 प्रतिशत अपना विज्ञापन देने वाले ग्राहक आने वाले वर्ष में एक्स पर अपने खर्च में कटौती करने की योजना बना रहे हैं। विज्ञापन संकट और गहराने से एक्स को राजस्व में भारी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।
रिपोर्ट से हुआ यह खुलासा
कैंटर की रिपोर्ट से खुलासा होता है कि मस्क द्वारा कंपनी को संभालने के बाद से एक्स के विज्ञापन व्यवसाय में कितनी गिरावट आई है। प्लेटफॉर्म पर कई हाई-प्रोफाइल विज्ञापनदाताओं ने पिछले डेढ़ साल में अभद्र भाषा और खराब कंटेंट के बारे में चिंताओं के कारण अपने खर्च को रोक दिया है या बहुत कम कर दिया है। बता दें कि इस रिपोर्ट को कैंटर दुनियाभर के 18,000 उपभोक्ताओं और 1,000 मार्केटर्स से साक्षात्कार के बाद जारी किया है।
कंपनी ने नहीं दी रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया
कैंटर रिपोर्ट ने यह भी खुलासा किया कि केवल 4 प्रतिशत विज्ञापनदाता एक्स को ब्रांडों के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म मानते हैं। यह आंकड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रति विज्ञापनदाताओं के बीच बढ़ते अविश्वास को और उजागर करता है। मस्क खुद कई विवादों में शामिल रहे हैं, जिसमें एक्स पर अभद्र भाषा के बारे में चिंतित विज्ञापनदाताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना भी शामिल है। एक्स ने रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।