
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच बिटकॉइन की कीमत बढ़ी, सभी रिकॉर्ड तोड़े
क्या है खबर?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच बिटकॉइन की कीमत अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गई और पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
कॉइनगेको के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो की कीमत मंगलवार को बढ़कर 74,504 डॉलर (करीब 66.70 लाख रुपये) हो गई, जिसने मार्च में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 73,780 डॉलर को पीछे छोड़ दिया।
24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत 9 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है और 12 महीनों में इसकी कीमत दोगुनी से ज्यादा हो गई।
कारण
ट्रंप की बढ़त से बढ़ रहा बाजार
बाजार विशेषज्ञों ने पहले ही संभावना जता दी थी कि अगर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीते तो अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलेगी।
विश्लेषकों का कहना है कि "ट्रंप ट्रेड" चल रहा है, जिससे इक्विटी और क्रिप्टो सहित जोखिम परिसंपत्तियों को बढ़ावा देने में मदद मिल रही है।
अभी तक जो नतीजे आ रहे हैं, उसमें ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं।
जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट चाहिए।
वादा
कमला हैरिस इस मुद्दे पर चुप थीं
इक्विटी और क्रिप्टो में जो बढ़त देखने को मिल रही है, उसका बड़ा कारण ट्रंप का इसको लेकर बयान देना भी है।
अमेरिका में चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने खुलकर कहा था कि वह डिजिटल परिसंपत्ति उद्योग की मदद करेंगे, जबकि हैरिस इस मुद्दे पर चुप थीं। अब ट्रंप की बढ़त को देखते हुए बाजार में बढ़त है।
वैनएक के डिजिटल एसेट्स रिसर्च के प्रमुख मैथ्यू सिगेल ने बताया कि क्रिप्टो उद्योग में काफी उत्साह है।