
कोविड प्रतिबंध: चीन की जवाबी कार्रवाई, दो देशों के नागरिकों के लिए बंद किए वीजा
क्या है खबर?
चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उसके नागरिकों के प्रवेश पर कई तरह की पाबंदियां लगाने को लेकर दक्षिण कोरिया और जापान पर जवाबी कार्रवाई की है।
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में चीनी दूतावास ने चीन जाने वाले दक्षिण कोरिया के लोगों को कम अवधि के लिए वीजा देना बंद कर दिया है।
बतौर रिपोर्ट्स, चीन ने कुछ इसी तरह की पाबंदियां जापान के नागरिकों पर भी लगाई हैं।
कदम
चीन ने क्या कदम उठाए हैं?
सियोल स्थित चीनी दूतावास ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट के जरिए बताया कि वह दक्षिण कोरिया के चीन के खिलाफ भेदभावपूर्ण प्रवेश प्रतिबंधों की प्रतिक्रिया में अपने नवीनतम वीजा नियमों में बदलाव कर रहा है।
वहीं जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी ने कई ट्रेवल एजेंसियों के हवाले से बताया कि चीन ने जापानी लोगों के लिए नए वीजा जारी करने बंद कर दिए हैं।
गौरतलब है कि चीन ने पिछले हफ्ते प्रतिबंध लगाने वाले कई देशों को धमकी दी थी।
धमकी
चीन के क्या धमकी दी थी?
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने पिछले सप्ताह कहा था, "कुछ देशों ने केवल चीनी यात्रियों को टारगेट करने के लिए उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। इसमें वैज्ञानिक आधार का अभाव है और कुछ दिशा-निर्देश अस्वीकार्य हैं। चीन भी पारस्परिकता के सिद्धांत के आधार पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है।"
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर पाबंदियां लगाई हुई हैं।
कार्रवाई
किन देशों ने लगाई हैं चीन से आने वाले यात्रियों पर पाबंदियां?
फ्रांस, इटली, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान सहित अन्य कई देशों ने भी हाल ही में घोषणा की थी कि चीन से आने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
इसके बाद कनाडा ने भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी।
चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले देखते हुए मोरक्को ने भी चीन से आने वाले सभी यात्रियों पर प्रतिबंध लगा रखा है।
जांच
भारत ने भी चीन के यात्रियों के लिए अनिवार्य कर रखी है नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट
भारत ने भी 1 जनवरी से चीन समेत हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य कर दी थी।
वर्तमान में इन सभी छह देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए अपनी नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी है।
यह RT-PCR टेस्ट हवाई यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले या इसके अंदर करवाया गया होना चाहिए।
संक्रमण
चीन में 13 जनवरी को चरम पर पहुंच सकते हैं कोरोना के मामले
लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि चीन में जारी कोविड लहर के 13 जनवरी को चरम पर पहुंचने का अनुमान है और इस दिन देश में संक्रमण के 37 लाख मामले आ सकते हैं।
एयरफिनिटी ने आगे कहा था कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की लहर का दूसरा चरम 3 मार्च को आ सकता है और तब एक दिन में 42 लाख मामले सामने आने की संभावना है।