बीमार होने की खबरों के बीच 20 दिनों बाद पहली बार नजर आए किम जोंग उन
गंभीर रूप से बीमार होने की खबरों के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन 20 दिन बाद शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, किम ने एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। इस दौरान लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। हालांकि, इस खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय मीडिया की तस्वीर में किम एक रिबन काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अपनी बहन के साथ समारोह में पहुंचे किम
नॉर्थ कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के मुताबिक, किम के साथ उनकी बहन किम यो जोंग और कई शीर्ष अधिकारियों ने इस समारोह में शिरकत की। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैक्ट्री प्योंगयांग के उत्तरी इलाके में स्थित है, जिसका किम ने उद्घाटन किया। किम ने इस मौके पर कहा कि वो फैक्ट्री के प्रोडक्शन सिस्टम से संतुष्ट है। उन्होंने देश के केमिकल और फूड प्रोडक्शन में योगदान के लिए कंपनी की सराहना की।
इस घटना के बाद शुरू हुए थे किम की सेहत को लेकर कयास
पिछले लगभग दो सप्ताह से किम की सेहत को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। ये कयास उस समय शुरू हुए जब वो 15 अप्रैल को अपने दादा की जयंती समारोह में नजर नहीं आए। यह समारोह उत्तर कोरिया के सबसे बड़े समारोहों में से एक है, जिसमें किम हमेशा मौजूद रहते हैं। इससे पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया था, जब किम ने इस समारोह में हिस्सा न लिया हो।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियां भी रख रही थी नजर
इसके बाद से मीडिया में किम की सेहत बिगड़ने की अपुष्ट खबरें आई। इनमें कहा गया है कि वो पिछले साल अगस्त से दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं और अब उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। इन रिपोर्ट्स के आधार पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी उनकी सेहत को लेकर तमाम कयास लगाए जाने लगे। इस दौरान ऐसी भी खबरें आई कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियां भी इन दावों की हकीकत जानने में लगी है।
अमेरिकी मीडिया ने किया था किम की हालत नाजुक होने का दावा
इसी बीच अमेरिकी मीडिया ने दावा किया कि किम के दिल का ऑपरेशन हुआ है और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इन अपुष्ट दावों को उस समय और बल मिला जब 29 अप्रैल को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले कुछ समय से किम को देखा नहीं है। हालांकि, चीन और दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों ने किम के बीमार होने के कयासों को गलत बताया था।
2014 में भी 40 दिन गायब रहे थे किम
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब किम इस तरह कुछ दिनों के लिए सार्वजनिक तौर से गायब हुए हैं। इससे पहले सितंबर, 2014 में वो एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के बाद 40 दिनों तक गायब रहे थे। स्थानीय मीडिया ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने अनुमान लगाया था कि उस दौरान किम के टखने का ऑपरेशन हुआ था।