कोरोना वायरस: चीन समेत पांच देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा RT-PCR टेस्ट
चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गई। बता दें कि भारत आने वाली प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के 2 प्रतिशत यात्रियों का एयरपोर्ट पर रैंडम कोविड टेस्ट किया जा रहा है। वहीं, चीन समेत पांच देशों से आने वाले यात्रियों की RT-PCR जांच को अनिवार्य किया जाएगा।
सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 दिसंबर को दिशानिर्देश जारी कर हवाई अड्डों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया था। मंत्रालय ने कहा था कि एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के 2 प्रतिशत यात्रियों का चुनाव करेगी, जिनका टेस्ट किया जाएगा। एडवायजरी के मुताबिक, इन यात्रियों का सैंपल लेकर उन्हें जाने दिया जाएगा। वहीं रैंडम टेस्ट में पॉजिटिव मिलने पर सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया जाएगा।
पांच देशों के यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा एयर सुविधा फॉर्म
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को बताया कि चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ बातचीत के बाद एयर सुविधा फॉर्म अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों का RT-PCR टेस्ट किया जाएगा। वहीं, लक्षण मिलने या टेस्ट पॉजिटिव आने पर इन यात्रियों को तुरंत क्वारंटीन कर दिया जाएगा।
मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करें राज्य- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर एक पत्र लिखा है। मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के ममले कम हैं लेकिन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन का प्रबंधन जरूरी है। मंत्रालय ने राज्यों को ऑक्सीजन सिलिंडर और लाइफ सपोर्ट उपकरण की पर्याप्त मात्रा भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
भारत में महामारी की क्या स्थिति है?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए जबकि किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 4,46,76,879 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 5,30,681 मरीजों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,397 है जबकि कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.20 अरब से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं।