कोरोना वायरस: मंगलवार से अस्पतालों में मॉक ड्रिल, आज आ सकती हैं नई गाइडलाइंस
चीन और कई दूसरे देशों में कोरोना वायरस के तेज प्रसार को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। चीन की स्थिति को देखते हुए मंगलवार से देश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाएंगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बैठक कर राज्यों को कोविड संबंधी सुविधाओं का ऑडिट करने की सलाह दी था ताकि ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन प्लांट्स, वेंटीलेटर और मानव संसाधन जैसे हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी सुनिश्चित की जा सके।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर 3 बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार इस बैठक के बाद क्रिसमस और नए साल के मौके के मौके को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से त्योहारों पर कोविड संबंधी सभी गाइडलाइंस का पालन करने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अपील की।
इसलिए सतर्क हो गई है सरकार
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि महामारी को लेकर एक ट्रेंड देखा गया है। यह चीन, कोरिया और ब्राजील से फैलना शुरू होती है और फिर दक्षिण एशिया में आती है। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। फिलहाल दुनियाभर में सामने आ रहे मामले 10 देशों से दर्ज किए जा रहे हैं और सबसे ज्यादा मामले जापान में सामने आए हैं। चीन में फिलहाल एक व्यक्ति औसतन 16 लोगों को संक्रमित कर रहा है।
देश में शुरू होगा नाक से दी जाने वाली वैक्सीन का इस्तेमाल
देश में अब नाक से दी जाने वाली वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू होने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे वैक्सीनेशन अभियान में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। फिलहाल इसे बूस्टर शॉट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा और केवल 18 साल से अधिक उम्र के व्यस्कों को इसकी खुराक दी जाएगी। अभी यह निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर उपलब्ध होगी और जिन्होंने कोवैक्सिन या कोविशील्ड की दो खुराकें ली हैं, उन्हें इसकी प्रिकॉशन डोज लगाई जा सकती है।
प्रधानमंत्री ने की भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार शाम को देश में महामारी की स्थिति पर समीक्षा बैठक की थी। बैठक में उन्होंने लोगों से त्योहारों पर कोविड संबंधी सभी गाइडलाइंस का पालन करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अपील की। साथ ही उन्होंने बुजुर्गों और अधिक जोखिम वाले लोगों में वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज को बढ़ावा देने को भी कहा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी खत्म नहीं हुई है और ऐहतियात बरतने की जरूरत है।
कर्नाटक में इंडोर स्थानों पर पहनना होगा मास्क
कर्नाटक सरकार ने पब, बार, रेस्टोरेंट समेत दूसरे इंडोर स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और सांस संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को सेल्फ-आइसोलेट करने को कहा गया है। अधिकारियों को बूस्टर डोज वैक्सीनेशन तेज करने को कहा गया है। कर्नाटक के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग और कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
देश में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में अब तक महामारी के 4,46,76,678 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,380 सक्रिय मामले हैं, 4.41 करोड़ महामारी से ठीक हो चुके हैं और 5.30 लाख लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है।