चीन में कोरोना के मामले बढ़ना दुनिया के लिए चिंता का विषय- अमेरिका
चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों और जीरो कोविड नीति में ढील देने के बाद अमेरिका ने चिंता जताई है कि यह वायरस नया रूप ले सकता है। अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने उम्मीद जताई है कि चीन वैश्विक चिंता को समझकर वर्तमान में कोरोना के मामलों को लेकर कुछ कह सकता है। विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था और GDP को देखते हुए कोरोना के मामले बढ़ना विश्व के लिए चिंता की बात है।
कभी भी भयानक रूप से फैल सकता है वायरस- प्राइस
प्रवक्ता प्राइस ने कहा कि यह वायरस कभी भी भयानक रूप से फैल सकता है। इसमें नया रूप लेने की क्षमता है और यह हर जगह के लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि चीन के शहर कोरोना की भयानक लहर के साक्ष्य रहे हैं और सरकार बढ़ते मामलों को छिपा रही है। बता दें कि चीन में जीरो कोविड नीति में ढील देने के बाद वायरस तेजी से फैल रहा है।