कोरोना वायरस: 98 प्रतिशत भारतीयों में विकसित हो चुकी है प्राकृतिक इम्युनिटी- IIT प्रोफेसर
दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ने कहा है कि भारत की 98 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या में कोरोना वायरस के खिलाफ प्राकृतिक इम्युनिटी विकसित हो चुकी है और घबराने की कोई बात नहीं है। प्रोफेसर अग्रवाल ने आगे कहा कि समय के साथ कुछ लोगों की इम्युनिटी कमजोर होने के कारण कोरोना वायरस की छोटी लहर देखी जा सकती है।
चीन में कम जनसंख्या में विकसित हुई इम्युनिटी- प्रोफेसर
प्रोफेसर अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल के हवाले से कहा कि अक्टूबर के अंत तक चीन की 5 प्रतिशत से कम जनसंख्या में प्राकृतिक इम्युनिटी विकसित हुई थी, जो नवंबर के अंत तक बढ़कर करीब 20 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि चीन में नवंबर में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, इसके बावजूद चीनी सरकार 500 से अधिक मामले मिलने पर सिर्फ एक मामले की जानकारी दे रही है।
चार अन्य देशों में मामले बढ़ने के पीछे क्या है कारण?
प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ने चार अन्य देशों- ब्राजील, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को लेकर भी अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि ब्राजील में ओमिक्रॉन के एक संक्रामक म्यूटेंट वेरिएंट के चलते मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, अमेरिका में अभी तक 20 प्रतिशत, ब्राजील में 25 प्रतिशत, जापान में 40 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ प्राकृतिक इम्युनिटी विकसित नहीं हो पाई है।
चीन की स्थिति को देखते हुए अलर्ट पर है भारत सरकार
चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भारत सरकार अलर्ट पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा था कि सुनिश्चित करने की जरूरत है कि सभी स्तर पर कोविड इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार हो। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी एक उच्च-स्तरीय बैठक करते हुए कहा था कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। वहीं, मांडविया आज भी सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
चीन में क्या हो रहा है?
चीन में जीरो कोविड नीति में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है और यहां हालात बेकाबू हो चुके हैं। ICU और श्मशानों में लंबी लाइनें लगी हुई हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले तीन महीने में लगभग 80 करोड़ लोग यानि चीन की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी कोरोना से संक्रमित हो जाएगी और कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 13 से 21 लाख लोगों की मौत हो सकती है।
भारत में महामारी की क्या स्थिति है?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 4,46,76,678 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 5,30,681 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,380 है जबकि कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.20 अरब से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं।