
दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक को देखकर रह जायेंगे दंग, जानिए कैसे चलती है
क्या है खबर?
आपने फिल्मों में या वीडियो में उड़ती कारों को देखा होगा। अब जापान की एक कंपनी ने उड़ने वाली बाइक बनाई है।
कुछ समय से उड़ने वाली बाइक बनाने पर काम कर रही जापान की कंपनी ALI टेक्नोलॉजीज ने दुनिया के सामने अपनी पहली उड़ने वाली बाइक X-टूरिस्मो का लिमिटेड वेरिएंट के प्रोटोटाइप को उड़ाकर दिखाया था।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी खूब शेयर हो रहा है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये उड़ने वाली बाइक का वीडियो
Flying bike flies on the circuit Fuji Speedway in Japanhttps://t.co/98IlrDHmkU#FlyingBike #Hoverbike #Aircraft #AirMobility #UAM #ALI_Tech_Inc #XTURISMO #FujiSpeedway #空飛ぶバイク #エアーモビリティ #ホバーバイク pic.twitter.com/snfIgsWKhy
— Takayuki Yamazaki (@ZappyZappy7) October 26, 2021
जानकारी
देखते ही देखते हवा में उड़ गई बाइक
मंगलवार को आयोजित प्रदर्शन के दौरान फूजी रेसिंग ट्रैक पर कई लोगों के सामने X-टूरिस्मो लिमिटेड एडिशन फ्लाइंग बाइक को हवा में उड़ते हुए देखा गया था।
बाइक को जमीन से कुछ फीट तक उड़ते और हवा में 8 का आकर बनाते हुए देखा गया है।
भविष्य में इस बाइक में काफी सुधार होगा और वह दिन दूर नहीं जब यह बाइक सड़कों के ऊपर उड़ते हुए राइडर को अपनी मंजिल तक पहुंचाएगी।
डिजाइन
फ्लाइंग बाइक के बारे में मिली हैं ये जानकारियां
बाइक के बारें में बात करें तो इसका वजन लगभग 300 किलोग्राम है। उड़ने वाली इस बाइक की लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है।
आपको बता दें कि अभी इसमें केवल एक पायलट ही बैठ सकता है।
फ्लाइंग बाइक पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिसिटी द्वारा संचालित होती है और पेट्रोल से चलती है।
कंपनी का लक्ष्य 2025 तक इस फ्लाइंग बाइक का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने का है।
फीचर्स
ये हैं बाइक के फीचर्स
कंपनी के अनुसार उड़ने वाली इस बाइक का क्रूज़िंग टाइम लगभग 30 से 40 मिनट के बीच है।
हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक होवरबाइक की अधिकतम गति का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन प्रदर्शन के दौरान इसे लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ते देखा गया था।
कंपनी ने इसकी बुकिंग को स्वीकार करना शुरू कर दिया है और इसकी डिलीवरी अगले साल से शुरू हो सकती है।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
कंपनी ने 26 अक्टूबर से X-टूरिस्मो लिमिटेड वेरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। कंपनी इस उड़ने वाली बाइक की केवल 200 यूनिट्स का निर्माण करेगी। इस बाइक की कीमत लगभग 5.10 करोड़ रुपये हो सकती है।