अटकलों के बीच दक्षिण कोरिया का बयान- "जीवित और स्वस्थ" हैं किम जोंग-उन
क्या है खबर?
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की सेहत को लेकर पिछले काफी समय से चह रही अफवाहों पर दक्षिण कोरिया ने पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार का कहना है कि किम जोंग-उन पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा हैं।
बता दें कि किम अपने दादा के जन्मोत्सव में शामिल नहीं हुए थे और उसके बाद से उनकी सहेत को लेकर कई अफवाहें चल रही थीं।
बयान
किम जोंग-उन जिंदा और पूरी तरह से स्वस्थ हैं- चुंग इन
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के विदेशी मामलों के सलाहकार मून चुंग-इन ने अमेरिकी चैनल CNN से कहा, "हमारी सरकार इस बात की पुष्टि करती है कि किम जोंग-उन जिंदा हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।"
उन्होंने कहा, "वह 13 अप्रैल से उत्तर कोरिया के वोनसन इलाके में ही रह रहे हैं। यह एक रिसॉर्ट शहर है जो देश के पूर्व में स्थित है।"
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखने को नहीं मिली है।
प्रकरण
जन्मदिन उत्सव में शामिल नहीं होने के बाद गर्म हुआ था अफवाहों का बाजार
गत 15 अप्रैल को किम जोंग-उन अपने दादा के जन्मदिन के उत्सव में शामिल नहीं हुए थे। यह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।
इसके बाद से ही उनकी सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था।
किम जोंग 11 अप्रैल के बाद किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए हैं। अगले दिन राज्य मीडिया ने बताया कि वे वायु रक्षा इकाई में लड़ाकू जेट का निरीक्षण कर रहे हैं।
जानकारी
CNN की रिपोर्ट में कही गई थी सर्जरी के बाद हालत बिगड़ने की बात
गत सप्ताह अमेरिकी चैनल CNN की ओर से प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि किम जोंग-उन की कार्डियोवैस्कुलर की सर्जरी हुई थी। उसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
रिपोर्ट
दक्षिण कोरिया के अखबार में प्रकाशित हुई थी यह रिपोर्ट
उत्तर कोरिया पर केंद्रीत दक्षिण कोरिया का ऑनलाइन अखबार डेली एनके ने भी किम जोंग-उन की सेहत को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी।
इसमें कहा गया था कि अत्यधिक स्मोकिंग, मोटापा और ज़्यादा काम करने की वजह से किम की तबीयत बिगड़ी हुई है और उनके हृदय का इलाज चल रहा है।
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी गत सप्ताह किम की सेहत को लेकर चल रही सभी रिपोर्ट को खारिज कर दिया था।
जानकारी
किम ने रविवार को परियोजना के कर्मचारियों को दिया धन्यवाद
रविवार को उत्तर कोरिया के अख़बार रोडोंग सिनमुन ने कहा कि किम ने वोनसन कलमा तटीय पर्यटन परियोजना में काम करने वाले कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। इससे पहले भी किम की सेहत पर अफवाह उड़ने के बाद वहां के अखबारों ने अपडेट दिया है।
ट्रेन
सैटेलाइट इमेज में वोनसान में खड़ी दिखी किम से संबंधित ट्रेन
अमेरिका की ओर से सैटेलाइट के जरिए ली गई एक इमेज में किम से संबंधित एक ट्रेन को गत सप्ताह से ही वोनसान में खड़ा होना दिखाया गया था।
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन गत 12 अप्रैल से ही वहां खड़ी है। 38नॉर्थ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन की मौजूदगी इस बात का प्रमाण नहीं है कि किम जोंग उन वोनसान में हैं। यह उन रिपोर्ट्स को हवा देती है कि वो यहीं रूके हुए हैं।
परिवार
किम का परिवार करता है ट्रेन का उपयोग
38नॉर्थ की रिपोर्ट के अनुसार वोनसान में खड़ी ट्रेन का उपयोग किम का परिवार करता है। सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार 15 अप्रैल तक इस इलाक़े में यह ट्रेन नहीं थी।
यह 21 अप्रैल से पहले किसी दिन यहां आई है और 23 अप्रैल को रवाना होने के लिए इसकी जगह बदली हुई दिखी है।
वोनसान के आलिशान परिसर में नौ बड़े-बड़े गेस्टहाउस, एक मनोरंजन का केंद्र, किम के सत्ता में आने के बाद बनी एक बड़ी इमारत शामिल है।