NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    आम आदमी पार्टी समाचार
    शिवसेना समाचार
    राहुल गांधी
    अमित शाह
    भाजपा समाचार
    इसुदान गढ़वी
    तेजस्वी सूर्या
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / राजनीति की खबरें / दिल्ली शराब नीति घोटाला: CBI और ED की नजर में कौन-कौन हैं मामले के आरोपी?
    राजनीति

    दिल्ली शराब नीति घोटाला: CBI और ED की नजर में कौन-कौन हैं मामले के आरोपी?

    दिल्ली शराब नीति घोटाला: CBI और ED की नजर में कौन-कौन हैं मामले के आरोपी?
    लेखन सकुल गर्ग
    Mar 20, 2023, 07:30 pm 1 मिनट में पढ़ें
    दिल्ली शराब नीति घोटाला: CBI और ED की नजर में कौन-कौन हैं मामले के आरोपी?
    CBI और ED कर रही हैं दिल्ली शराब नीति मामले की जांच (तस्वीर- पिक्साबे)

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले की जांच कर रही हैं। दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मामले में अब तक कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल हैं। वहीं भारत राष्ट्र समिति की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से पूछताछ की जा रही है। आइए जानते हैं कि घोटाले में कौन-कौन आरोपी है।

    क्या है शराब नीति से संबंधित मामला?

    दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी, जिसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इसमें अनियमितताओं की आशंका जताते हुए मामले की CBI जांच कराने की सिफारिश की थी। जुलाई, 2022 में सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था। CBI ने अपनी जांच के बाद मामले में सिसोदिया समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी। CBI की FIR के आधार पर ED ने भी मामले में मुकदमा दर्ज किया था।

    मनीष सिसोदिया 

    दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लंबे समय से AAP से जुड़े रहे हैं और पार्टी में उनका कद अरविंद केजरीवाल के बाद है। इस्तीफा देने से पहले सिसोदिया दिल्ली सरकार में करीब 18 विभाग संभाल रहे थे। सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है। उन पर विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का भी आरोप है।

    के कविता

    के कविता निजामाबाद से विधान परिषद की सदस्य हैं। वह निजामाबाद लोकसभा सीट से 2014 में सांसद चुनी गई थीं। ED का आरोप है कि इंडोस्पिरिट्स में कविता की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी को पाने के लिए कविता और AAP के बीच एक सौदा हुआ था, जिसमें कविता ने 100 करोड़ रुपये देकर यह हिस्सेदारी खरीदी थी। यह बात कविता के पूर्व सहयोगी अरुण रामचंद्र पिल्लई ने पूछताछ में बताई थी।

    विजय नायर

    ED की चार्जशीट में लंबे समय तक आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े रहे विजय नायर का नाम शामिल है। नायर 'ओनली मच लाउडर' नामक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भी रह चुके हैं। उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है। नायर पर दिल्ली शराब नीति घोटाले की साजिश रचने और उसका सूत्रधार होने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

    दिनेश अरोड़ा

    कारोबारी दिनेश अरोड़ा दिल्ली के रेस्टोरेंट उद्योग में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने दिल्ली के हौज खास में एक कैफे के साथ अपने व्यापार की शुरुआत की थी। वह नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के सदस्य भी हैं। उनको सिसोदिया का करीबी माना जाता है। आरोप है कि अरोड़ा विजय नायर और साउथ ग्रुप के बीच हुईं कई बैठकों में शामिल हुए थे। हालांकि, बाद में अरोड़ा सरकारी गवाह बन गए थे।

    समीर महेंद्रू 

    देश के बड़े शराब कारोबारी के तौर पर पहचान रखने वाले समीर महेंद्रू शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स के मालिक हैं। महेंद्रू 2013 के एक मामले में CBI के गवाह रहे थे, जिसमें दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (DSIIDC) के दो अधिकारियों को दोषी पाया गया था। कथित तौर पर सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले महेंद्रू शराब नीति बनाने वालों में शामिल थे। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में छापेमारी भी की थी।

    अरुण रामचंद्रन पिल्लई

    हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई साउथ ग्रुप से जुड़े हैं। वह इस कंपनी में कथित रूप से के कविता के फ्रंटमैन की भूमिका निभाते थे। CBI ने कहा था कि पिल्लई ने शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू से AAP के प्रचार प्रभारी विजय नायर के जरिए अनुचित आर्थिक लाभ एकत्र किया था। आरोप है कि पिल्लई को इंडोस्पिरिट्स में 30 प्रतिशत से अधिक के शेयर दिए गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

    'साउथ ग्रुप' पर भी लगे हैं आरोप 

    ED मामले की मनी लॉन्ड्रिंग के नजरिये से जांच कर रही है। उसका आरोप है कि सिसोदिया के सहयोगियों ने दिल्ली में शराब लाइसेंस के लिए 'साउथ ग्रुप' से लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी और AAP ने इसका इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में किया। साउथ ग्रुप में के कविता, अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर सरथ रेड्डी और YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी समेत अन्य लोग शामिल शामिल हैं।

    क्या थी दिल्ली की नई शराब नीति?

    दिल्ली सरकार अपना राजस्व बढ़ाने और शराब माफिया और नकली शराब पर अंकुश लगाने के लिए 2021 में नई शराब नीति लेकर आई थी। इसके जरिए सरकार ने अपने सभी ठेके बंद कर दिए थे और शहर में केवल शराब के निजी ठेके और दुकानें रह गई थीं। इन दुकानों के लिए दोबारा से नए लाइसेंस जारी किए गए थे। इसके अलावा सरकार ने उन्हें डिस्काउंट पर शराब बेचने की अनुमति भी दी थी।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    दिल्ली
    केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
    दिल्ली सरकार
    मनीष सिसोदिया

    दिल्ली

    भारत के 5 मशहूर मकबरे, इतिहास के शौकीन हैं तो एक बार जरूर करें इनकी यात्रा यात्रा
    #NewsBytesExplainer: पुरानी संसद बनने से लेकर नए संसद भवन के उद्घाटन तक महत्वपूर्व पड़ाव क्या रहे? नरेंद्र मोदी
    दिल्ली: महापंचायत के लिए जा रहे पहलवान हिरासत में, पुलिस ने खाली कराया धरना स्थल दिल्ली पुलिस
    दिल्ली समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके भूकंप

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)

    आंध्र प्रदेश: YSR सांसद 5 दिन से अस्पताल में छिपे, बाहर CBI कर रही इंतजार आंध्र प्रदेश
    समीर वानखेड़े से लगातार दूसरे दिन पूछताछ, NCB सूत्रों ने कहा- शाहरुख खान से बातचीत गलत समीर वानखेड़े
    शराब नीति मामला: CBI ने कोर्ट को बताया, मनीष सिसोदिया ने कारोबार में गुटबाजी को बढ़ाया शराब नीति
    अब CBI ने जासूसी के आरोप में एक पत्रकार और पूर्व नौसेना कमांडर को किया गिरफ्तार भारतीय सशस्त्र बलों

    दिल्ली सरकार

    #NewsBytesExplainer: क्या होता है अध्यादेश, इस पर संविधान की स्थिति और ये विधेयक से कैसे अलग? केंद्र सरकार
    AAP के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पोस्टिंग पर केंद्र के अध्यादेश का करेगी संसद में विरोध  कांग्रेस समाचार
    दिल्ली: हाई कोर्ट ने स्कूलों में बम की अफवाहों पर पुलिस से एक्शन प्लान पूछा दिल्ली हाई कोर्ट
    #NewsBytesExplainer: क्या है अध्यादेश का मामला, जिसे लेकर आमने-सामने आईं दिल्ली और केंद्र सरकार? दिल्ली

    मनीष सिसोदिया

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप, दिल्ली पुलिस ने किया मनीष सिसोदिया से दुर्व्यवहार; देखें वीडियो अरविंद केजरीवाल
    शराब नीति मामला: CBI की मांग पर मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ी  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
    मनीष सिसोदिया पत्नी को कर सकेंगे वीडियो कॉल, जमानत पर हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला शराब नीति
    शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई गई प्रवर्तन निदेशालय (ED)

    राजनीति की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    Politics Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू IPL 2023
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023