Page Loader
राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने किया ममता बनर्जी पर पलटवार
ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर उठाया था सवाल

राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने किया ममता बनर्जी पर पलटवार

Mar 20, 2023
05:26 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा है। चौधरी ने कहा कि ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर बोल रही हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ राहुल की छवि को खराब करने के लिए सौदा कर रखा है। चौधरी ने आगे कहा कि ममता खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के छापों से बचाना चाहती हैं।

बयान

कांग्रेस का विरोध कर मोदी को खुश करना चाहती हैं ममता- चौधरी

कांग्रेस नेता चौधरी ने आगे कहा, "ममता बनर्जी का नारा बदल चुका है। उन्हें लगता है कि जो भी कांग्रेस और राहुल का विरोध करेगा, उससे प्रधानमंत्री मोदी खुश होंगे। ममता का सबसे बड़ा प्रयास प्रधानमंत्री मोदी को खुश करना है।" उन्होंने ANI से बात करते हुए आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के करीब 2,000 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

बयान 

ममता बनर्जी ने राहुल को लेकर क्या कहा था? 

ममता बनर्जी ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने रहे, तो प्रधानमंत्री मोदी को कोई नहीं हरा सकेगा। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा था कि राहुल प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी TRP हैं। ममता ने आगे कहा था कि भाजपा जानबूझकर राहुल की टिप्पणियों को लेकर संसद की कार्यवाही को बाधित कर उन्हें हीरो बनाने की कोशिश कर रही है।

बयान

भाजपा से लड़ने में असफल रही कांग्रेस- ममता

ममता ने मुर्शिदाबाद में एक कार्यक्रम में कहा था कि भाजपा से लड़ने में कांग्रेस असफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया था कि बंगाल में कांग्रेस की भाजपा के साथ साठगांठ है। ममता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राहुल के लंदन में दिए गए भाषण का सहारा ले रही है, जिससे संसद में चर्चा ना हो सके।

हंगामा 

राहुल के भाषण पर सदन में हुआ था हंगामा 

राहुल गांधी के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दिए गए भाषण को लेकर पिछले सप्ताह संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था। भाजपा लगातार राहुल की माफी की मांग कर रही है, वहीं कांग्रेस का कहना है कि सरकार राहुल के जरिए अडाणी मामले से ध्यान भटकाना चाहती है। राहुल ने अपने भाषण में भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा था कि मोदी सरकार भारत की बनावट को बर्बाद कर रही है।