दिल्ली: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का देशव्यापी प्रदर्शन
दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में रविवार को गिरफ्तार किए गए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को भी तैनात किया है। गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने लंबी पूछताछ के बाद कल सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
सिसोदिया का हुआ मेडिकल टेस्ट
इंडिया टुडे के मुताबिक, शनिवार देर रात गिरफ्तार किए गए सिसोदिया का सोमवार सुबह CBI मुख्यालय में मेडिकल टेस्ट किया गया। बतौर रिपोर्ट्स, सिसोदिया को दोपहर 2 बजे दिल्ली की रोज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे ज्यादातर अधिकारी- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, 'मुझे बताया गया है कि CBI के ज्यादातर अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन्हें (सिसोदिया) गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।'
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगा प्रदर्शन
AAP सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, 'साथियों जय हिंद, जंग का ऐलान हो चुका है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मोदी जी की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन होगा। सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को 2 बजे प्रदर्शन होगा। लड़ेंगे और जीतेंगे।' गौरतलब है कि सिंह समेत अन्य नेताओं को भी रविवार को हिरासत में लिया गया था।
अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सिसोदिया का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, 'सिसोदिया की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते। सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है।'
क्या है दिल्ली का शराब नीति घोटाला?
दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी, जिसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस नीति में अनियमितताओं की आशंका जताते हुए मामले की जांच CBI से कराने की सिफारिश की थी। जुलाई, 2022 में सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था। CBI ने अपनी जांच के बाद इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी।
सिसोदिया पर क्या आरोप हैं?
मनीष सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है। उन पर विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप है, जिस कारण विदेशी शराब और बीयर सस्ती हो गईं और राजकोष को नुकसान हुआ। सिसोदिया पर उपराज्यपाल की मंजूरी लिए बिना कोविड महामारी का हवाला देकर 144.36 करोड़ रुपये की निविदा लाइसेंस फीस माफ करने का आरोप भी है।