दिल्ली: हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार, 9 नवंबर से फिर खुलेंगे स्कूल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बिगड़ रही हवा में सुधार देखने को मिल रहा है। सोमवार सुबह दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 326 दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 339 था। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राथमिक स्तर के स्कूलों को 9 नवंबर से दोबारा खोलने सहित अन्य पाबंदियों में ढील देने का निर्णय किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है।
दिल्ली-NCR में कहां कितना रहा AQI?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में सुबह 8 बजे औसत AQI 326 दर्ज किया गया है। उस दौरान आनंद विहार इलाके में 351, फरीदाबाद में 364, गुरुग्राम में 339 और नोएडा में 370 AQI दर्ज किया गया था। यह सोमवार को दर्ज किए गए AQI की तुलना में कम है। दिल्ली-NCR क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन हवा में प्रदूषण के स्तर में सुधार देखा गया है। हालांकि, यह अभी भी बहुत खराब श्रेणी में है।
दिल्ली में 9 नंवबर से फिर खुलेंगे स्कूल- राय
प्रदूषण के स्तर में सुधार पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियों को वापस लिया जा रहा है। इसके तहत 9 नवंबर से प्राथमिक स्तर के सभी सरकारी और निजी स्कूल फिर से खोले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम की बाध्यता भी खत्म हो गई है और अब ट्रकों और छोटे माल वाहकों के प्रवेश पर भी पाबंदी नहीं होगी।
इनका भी हो सकेगा संचालन- राय
मंत्री राय ने कहा कि राहत के तहत अब बिना प्राकृतिक गैस पाइपलाइन वाले उद्योगों का संचालन हो सकेगा। इसके अलावा हाईवे, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पाइपलाइन आदि के निर्माण और विध्वंस कार्य भी शुरू किए जा सकेंगे।
दिल्ली में GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियां रहेंगी लागू
मंत्री राय ने कहा कि इन राहतों के बाद भी दिल्ली में GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू रहेंगी। इसके तहत गैर-आवश्यक निर्माण गतिविधियों के अलावा ईंट भट्टों, हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर के संचालन और प्रदूषणकारी खनन गतिविधियों पर रोक सहित अन्य पाबंदियां अभी भी जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में BS-III पेट्रोल वाहनों और BS-IV डीजल वाहनों के संचालन पर भी प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेगा।
दिल्ली में शुक्रवार को लागू की गई थी GRAP के चौथे चरण की पाबंदियां?
दिल्ली-NCR में शुक्रवार को GRAP का चौथा चरण लागू कर चार पहिया डीजल वाहनों पर रोक लगाई गई थी। इसी तरह ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के साथ हाईवे, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पाइपलाइन आदि के निर्माण और विध्वंस कार्यों को बंद किया था। दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करते हुए उच्च प्राथमिक स्कूलों में बाहरी गतिविधियों पर रोक और 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया था।
0-50 के AQI को माना जाता है सबसे अच्छा
CPCB के अनुसार, किसी भी क्षेत्र में 0 से 50 के बीच AQI को सबसे अच्छा और 51 से 100 तक को संतोषजनक श्रेणी में माना जाता है। इसी तरह 101 से 200 के AQI को मध्यम, 201 से 300 तक खराब और 301 से 400 तक को बहुत खराब का स्तर का माना जाता है। इसके अलावा 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इसमें सांस लेना भी दूभर होता है।
पराली जलाने की घटनाओं का दिल्ली के प्रदूषण में बड़ा योगदान
बता दें कि दिल्ली में इस वायु प्रदूषण के लिए मुख्य तौर पर पड़ोसी राज्यों, खासकर पंजाब, में पराली जलाने की घटनाएं जिम्मेदार हैं। आज सुबह दिल्ली की हवा में मौजूद PM2.5 प्रदूषक कणों में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी पराली जलाने के मामलों की है। रविवार को ये आंकड़ा 21 प्रतिशत था। पंजाब में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं और राज्य सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके विपरीत उत्तर प्रदेश और हरियाणा में इसके मामले घटे हैं।