उत्तर प्रदेश: पांचवें चरण का मतदान खत्म, लगभग 55 प्रतिशत रहा वोटिंग प्रतिशत
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में 12 जिलों की कुल 61 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार, चुनाव में 54.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ये वोटिंग प्रतिशत 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले थोड़ा कम है। चुनाव शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी बड़ी हिंसा की खबर नहीं आई।
इन जिलों की विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान
पांचवें चरण में जिन जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, उनमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल रहे। ये जिले पांच मंडलों (अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज और देवीपाटन) के अंतर्गत आते हैं। इन सीटों पर कुल 693 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में अब तक पांच चरणों तहत कुल 403 सीटों में से 292 सीटों पर मतदान हो चुका है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत इन प्रत्याशियों पर सबकी नजर
चर्चित उम्मीदवारों की बात करें तो इस चरण में उत्तर प्रदेश सरकार के छह मंत्रियों की किस्मत दांव पर है। इनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय शामिल है। इसी तरह पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल भी इस चरण में मैदान में हैं।
2017 में क्या रहे थे नतीजे?
पांचवें चरण में जो 61 सीटें मैदान में हैं, 2017 विधानसभा चुनाव में उनमें से 47 पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। समाजवादी पार्टी ने पांच, बहुजन समाज पार्टी और अपना दल ने तीन-तीन, निर्दलियों ने दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी।
क्या है उत्तर प्रदेश का पूरा चुनावी कार्यक्रम?
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में 10 फरवरी को पहले, 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे और 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान हो चुका है। आज पांचवें चरण के मतदान के बाद राज्य में 3 मार्च को छठवें और 7 मार्च को सातवें और आखिरी चरण के वोट डाले जाएंगे। अन्य चार राज्यों के साथ नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
चुनाव में मुख्य टक्कर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच
उत्तर प्रदेश में इस बार मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ भाजपा और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच है। अभी तक के मतदान में दोनों पार्टियों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली है और किसका पलड़ा भारी है, ये अभी नहीं कहा जा सकता। बसपा और कांग्रेस को मुख्य रेस में तो नहीं माना जा रहा, लेकिन किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिलने की सूरत में दोनों पार्टी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं।