उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: पांचवें चरण में 61 सीटों पर मतदान जारी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया है और शाम 6 बजे तक चलेगा।
इस चरण में 12 जिलों की कुल 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान की अपील करते हुए ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।'
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
2.25 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 12 जिलों की 61 सीटों पर कुल 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष मतदाता, 1.05 महिला और 1,727 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
चुनाव आयोग ने इन सीटों पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए कुल 14,030 मतदान केंद्र और 25,999 बूथ बनाए हैं और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए किसी भी मतदान केंद्र पर 1,250 से अधिक मतदाता नहीं होंगे।
विधानसभा चुनाव
इन जिलों में हो रहा मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में पांच मंडलों (अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज और देवीपाटन) के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा की कुल 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
इन सीटों पर कुल कुल 693 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
बता दें कि राज्य में अब तक चार चरणों के मतदान के तहत कुल 403 सीटों में से 231 सीटों पर मतदान हो चुका है।
विधानसभा चुनाव
इन सीटों पर डाले जा रहे वोट
पांचवें चरण में तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर, चायल, फाफामऊ, सोरावं, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, उत्तर और दक्षिण, बारा, कोरांव, कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर और गौरा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
इन सीटों पर रहेंगी सबकी निगाहें
पांचवें चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश सरकार के छह मंत्रियों की किस्मत दांव पर है। इनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय शामिल है।
इसी तरह पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और 48 मौजूदा विधायकों की किस्मत भी दांव पर रहेगी।
जानकारी
2017 के पांचवें चरण के चुनाव में यह रही थी स्थिति
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान में भाजपा को बड़ी सफलता मिली थी। उस दौरान 61 सीटों में से भाजपा 47, समाजवादी पार्टी पांच, बसपा और अपना दल तीन-तीन निर्दलीय दो और कांग्रेस एक सीट पर विजयी रही थी।
विधानसभा चुनाव
क्या है उत्तर प्रदेश का पूरा चुनावी कार्यक्रम?
चुनाव आयोग की ओर से घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे।
इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी को चार चरण के मतदान हो चुके हैं। अब 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को अगले चरण के वोट डाले जाएंगे।
इसके बाद उत्तर प्रदेश और चार अन्य राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी। राज्य में भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा समेत कई प्रमुख दल मैदान में हैं।