Page Loader
पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग इसी हफ्ते जारी कर सकता है चुनाव की तारीखें- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग इसी हफ्ते जारी कर सकता है चुनाव की तारीखें- ममता बनर्जी

Feb 03, 2021
04:40 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक हफ्ते के अंदर राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि उन्होंने राज्य के लिए बहुत कुछ किया और जो कुछ रहता है, वह चुनाव के बाद किया जाएगा क्योंकि अब चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। उन्होंने लोगों से तृणमूल कांग्रेस (TMC) को वोट देने की अपील भी की।

बयान

क्या बोलीं ममता?

उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले की इस रैली में ममता ने कम से कम दो बार कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। उत्तर बंगाल के लिए लाई गई योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा, "हमने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। जो थोड़ा बहुत रहता है, उसे चुनाव के बाद किया जाएगा। हमारे पास समय नहीं है। अगले पांच दिन में चुनाव की तारीखें घोषित हो सकती हैं।"

विधानसभा चुनाव

बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और इसके लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद अमित शाह चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

जानकारी

शाह ने पार्टी को दिया 200 सीटें जीतने का लक्ष्य

2019 लोकसभा चुनाव में बंगाल की 42 में से 18 सीटें जीतने से भाजपा के आत्मविश्वास में इजाफा हुआ है और शाह ने राज्य भाजपा को विधानसभा चुनाव में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। हालांकि विशेषज्ञ इस लक्ष्य को "अति-महत्वाकांक्षी" मान रहे हैं।

दल-बदल

TMC छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं सुवेंदु अधिकारी समेत कई बड़े नेता

इन चुनाव से पहले TMC के कई बड़े नेताओं, सांसदों और विधायकों ने उसका साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा है और इन नेताओं में सुवेंदु अधिकारी सबसे बड़ा नाम हैं जिन्होंने 2016 विधानसभा चुनाव में TMC की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी रहे अधिकारी का राज्य के पश्चिमी इलाके की 50 से अधिक सीटों के स्थानीय नेताओं पर प्रभाव है और इससे भाजपा को बड़ा फायदा हो सकता है।

चुनौती

अधिकारी को चुनौती देने के लिए नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता

सुवेंदु अधिकारी बंगाल की राजनीति में क्या अहमियत रखते हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें चुनौती देने के लिए खुद ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ने जा रही है। नंदीग्राम को अधिकारी का गढ़ माना जाता है और वे भी यही से चुनाव लड़ेंगे। ममता और अधिकारी के इस मुकाबले को इस चुनाव का सबसे दिलचस्प मुकाबला माना जा रहा है और ये काफी हद तक चुनाव की तस्वीर तय कर सकता है।