भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, यूक्रेन और रूस को दान देने की अपील
क्या है खबर?
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट आज हैक हो गया और हैकर्स ने उनके अकाउंट से रूस और यूक्रेन को समर्थन करने वाले ट्वीट किए।
यही नहीं, हैकर्स ने लोगों से यूक्रेन और रूस की मदद करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी में दान देने की अपील भी की।
अभी नड्डा के अकाउंट को वापस रिस्टोर कर दिया गया है और ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं। विशेषज्ञों की टीम मामले की जांच कर रही है।
हैक
हैकर्स ने ट्वीट करके क्या कहा?
नड्डा का अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने एक ट्वीट में लिखा, 'यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हों अब क्रिप्टोकरेंसी में दान स्वीकार किया जा रहा है।' ट्वीट में ही बिटकॉइन और एथेरियम में दान करने के लिए लिंक दिए गए हैं।
नड्डा के अकाउंट से ऐसा ही एक ट्वीट रूस की मदद के लिए किया गया, वहीं एक अन्य ट्वीट में अंग्रेजी में रूस और हिंदी में यूक्रेन की मदद के लिए दान करने को कहा गया।
अन्य ट्वीट्स
लोगों को कंफ्यूज करने के लिए हैकर्स ने किए अलग-अलग तरह के ट्वीट
हैकर्स ने नड्डा के अकाउंट से कुछ ऐसे ट्वीट भी किए जिनसे लगे कि उनके अकाउंट को रिस्टोर कर दिया गया है या अकाउंट हैक ही नहीं हुआ।
ऐसे ही एक ट्वीट में यूक्रेन को दान वाले ट्वीट को कोट करते हुए लिखा गया, 'मेरा अकाउंट हैक नहीं हुआ है। सभी दान यूक्रेन की सरकार को दिया जाएगा।'
एक अन्य ट्वीट में कहा गया, 'सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया। रूस को दान करें क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है।'
बयान
CERT कर रही मामले की जांच
अभी नड्डा के अकाउंट को रिस्टोर कर दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें हैक की जानकारी है और कंप्यूटर इमजरेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) इसकी जांच कर रही है। मामले में ट्विटर से भी जानकारी मांगी गई है।
अन्य मामले
प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हो चुका है हैक
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो चुका है और हैकर्स ने उनके अकाउंट से भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट किए थे।
इन ट्वीट में लिखा गया था, 'भारत ने बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है। सरकार ने 500 बिटकॉइन खरीद लिए हैं और उन्हें लोगों में वितरित कर रही है।'
ट्वीट में बिटकॉइन से संबंधित एक लिंक भी दिया गया था।
यूक्रेन युद्ध
यूक्रेन में क्या हो रहा है?
गुरूवार को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था और यहां पिछले चार दिन से युद्ध चल रहा है। युद्ध यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गया है और रूसी सैनिक उसे घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
यूक्रेनी सेना उन्हें जबरदस्त टक्कर दे रही है और रूस अभी तक अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया है।
यूक्रेन ने युद्ध में अपने 198 नागरिकों की मौत की बात कही है, वहीं 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।