Page Loader
उत्तर प्रदेश: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया मेरठ में अपनी कार पर फायरिंग का आरोप
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया मेरठ में अपनी कार पर फायरिंग का आरोप।

उत्तर प्रदेश: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया मेरठ में अपनी कार पर फायरिंग का आरोप

Feb 03, 2022
07:11 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अपने काफिले पर फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके दिल्‍ली वापस लौटते समय किसी ने उनकी कार पर फायरिंग की है। उनकी शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

ट्वीट

ओवैसी ने ट्वीट कर दी फायरिंग की जानकारी

घटना के बाद ओवैसी ने ट्वीट कर अपनी कार पर फायरिंग किए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में अपनी कार की फोटो के साथ लिखा, 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी। चार राउंड फ़ायर हुए। तीन-चार लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु'लिलाह।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ओवैसी का ट्वीट

फोटो

फोटो में दिख रहे हैं कार में लगी गोलियों के निशान

ओवैसी द्वारा ट्वीट के साथ अपलोड की गई सफेद रंग की SUV कार के दरवाजे पर गोलियों के निशान साफ देखें जा सकते हैं। कथित तौर पर तीसरी गोली कार के टायर पर लगी थी, जिसके चलते वह पंक्चर हो गया। इसके बाद ओवैसी काफिले में शामिल एक अन्‍य कार में सवार होकर दिल्ली के लिए निकल गए। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव से पहले फायरिंग की इस घटना ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बयान

CCTV कैमरों की फुटेज की कर रहे हैं जांच- IGP

मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) ने कहा, "पिलखुवा टोल प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही है। हम CCTV कैमरों की फुटेज देख रहे हैं। इस मार्ग से ओवैसी का काफिला जा रहा था और कुछ लोगों में आपसी बहस हुई थी, इतनी जानकारी मिली थी। फिलहाल कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है। CCTV की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।" इधर, टोल कर्मियों का कहना है कि वहां पर कोई गोली नहीं चली है।

कार्रवाई

पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया

ओवैसी की कार पर फायरिंग की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। हापुड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) ने बताया कि नोएडा निवासी सचिन ने अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग की थी। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। सूत्रों का कहना है कि सचिन ने ओवैसी के बयानों से नाराज होकर ही यह कदम उठाया है।

मांग

ओवैसी ने की घटना की स्वतंत्र जांच की मांग

इस घटना को लेकर ओवैसी ने कहा, "यह मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों की जिम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए। यह कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर चार राउंड फायरिंग की जाती है।" उन्होंने कहा, "कुछ देर पहले वहां से ASP से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है, हथियार भी बरामद हुआ है। हमारी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए।"

जानकारी

भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ चुनाव लड़ रही है AIMIM

बता दें कि ओवैसी की पार्टी AIMIM उत्तर प्रदेश में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिल चुनाव लड़ रही है। अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के उद्देश्य से ओवैसी खुद उनका प्रचार करने के लिए मैदान में में उतरे हैं।

चुनाव

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

चुनाव आयोग की ओर से घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश और चार अन्य राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य में भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा समेत कई प्रमुख दल मैदान में हैं।