आज आएंगे पुडुचेरी और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम, मतगणना शुरू
पश्चिम बंगाल समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आएंगे। इसके लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। आज पश्चिम बंगाल के अलावा असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की कुल 822 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच हुए चुनाव और अब मतगणना के दौरान संक्रमण से बचने के लिए तमाम ऐहतियात बरते जा रहे हैं।
मतगणना केंद्रों की बढ़ाई गई संख्या
चुनाव आयोग ने इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए मतगणना केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई है। पिछली बार जहां इन राज्यों में 1,002 मतगणना केंद्र बनाए गए थे, वहीं इस बार कुल 2,364 केंद्रों पर वोट गिने जाएंगे। राज्यवार नजर डालें तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 1,113, केरल में 633, असम में 331, तमिलनाडु में 256 और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 31 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
डाक मतपत्रों की संख्या में हुआ इजाफा
चुनाव आयोग ने बताया है कि इन चुनावों में डाक मतपत्रों की संख्या में 400 गुना इजाफा देखा गया है। पिछले चुनावों के दौरान 2.97 मतपत्र डाक के जरिये आए थे, जो इस बार बढ़कर 13.16 लाख हो गए हैं।
हाई कोर्ट की फटकार के बाद आयोग ने कड़े किए नियम
मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई न करने पर चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद आयोग ने मतगणना के लिए कुछ कड़े नियमों का ऐलान किया था। आयोग ने कहा कि मतगणना के दौरान केंद्रों के बाहर सार्वजनिक सभा और किसी भी तरह के विजयी जुलूस पर रोक रहेगी। इसके अलावा केंद्रों के अंदर प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।
एग्जिट पोल्स का क्या कहना है?
पश्चिम बंगाल को लेकर जारी ज्यादातर एग्जिट पोल्स में तृणमूल कांग्रेस को बढ़त का अनुमान लगाया गया है। तमिलनाडु की बात करें तो एग्जिट पोल्स के अनुसार यहां एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली DMK सरकार बना सकती है। वही केरल में एग्जिट पोल्स पर भरोसा करें तो CPM के नेतृत्व वाला लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) फिर सत्ता में आता दिख रहा है। इसके अलावा असम और पुडुचेरी में भाजपा के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन सरकार बना सकता है।
किस राज्य में कितनी सीटें और कब हुआ मतदान?
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान हुआ था। इसी तरह असम की 126 सीटों पर 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान हुआ था। इसके अलावा केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान संपन्न हुआ था। आज इन चुनावों की एक साथ मतगणना हो रही है।
किस राज्य में बहुमत का क्या आंकड़ा?
पश्चिम बंगाल में किसी भी पार्टी को सत्ता पर काबिज होने के लिए 147 सीटों के आंकड़े को छूना होगा। इसी तरह पुडुचेरी में 16, असम में 64, केरल में 71 और तमिलनाडु में किसी भी पार्टी या गठबंधन को 118 सीटें जीतनी होंगी।
महामारी की दूसरी लहर के बीच हुए हैं चुनाव
देश इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। इन सभी राज्यों और खासकर पश्चिम बंगाल में महामारी की दूसरी लहर के बीच मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी समेत कई राजनेताओं ने हजारों की भीड़ वाली रैलियों को संबोधित किया, जिससे संक्रमण फैलने का डर लगातार बना रहा। कई हाई कोर्ट भी इस दौरान नियमों का पालन कराने में असफल रहने पर चुनाव आयोग को फटकार लगा चुके हैं।