तमिलनाडु: भाजपा में शामिल हुए भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन
तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भारत के पूर्व लेग स्पिनर और क्रिकेट कमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। यह दिग्गज क्रिकेटर तमिलनाडु में भाजपा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। शिवरामाकृष्णन ने चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सीटी रवि और तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरुगन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा नेत्री खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर दिए थे संकेत
बता दें कि अभिनेत्री से नेत्री बनी और गत अक्टूबर में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली खुशबू सुंदर ने सुबह ट्वीट कर अपने 'दो खास दोस्तों' के भाजपा में शामिल होने की जानकारी दी थी। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम उजागर नहीं किया था। इसके बाद पहले तमिल अभिनेता पीए सुब्रमण्यम और बाद में क्रिकेटर शिवरामाकृष्णन ने भाजपा का दामन थाम लिया। दोनों दिग्गजों के भाजपा में आने से पार्टी मजबूत होती दिख रही है।
शिवरामाकृष्णन ने 17 साल की उम्र में खेला था पहला टेस्ट
बता दें कि लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन ने 1983 में महज 17 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने भारत की तरफ से नौ टेस्ट में 26 और 16 वनडे मैचों में 15 विकेट झटके हैं। हालांकि, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर सिर्फ चार साल ही चल सका। प्रथम श्रेणी की बात करें तो उन्होंने 76 मैचों में 154 विकेट हासिल किए है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह भारत के सफल क्रिकेट कमेंटेटर बन गए।
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत भी करेंगे NDA का समर्थन- रवि
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सीटी रवि ने कहा कि भाजपा वर्तमान में तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक सरकार के साथ गठबंधन में है और दोनों NDA को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में आने का विचार छोड़ने वाले तमिल सुपरस्टार रजनीकांत एक महान नेता हैं। वह उसका सम्मान करते हैं और उनकी ताकत जानते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह भी आगे चलकर NDA का समर्थन करेंगे।
रजनीकांत ने की थी अलग पार्टी बनाने की घोषणा
बता दें कि अभिनेता रजनीकांत ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह 2021 में राजनीतिक पार्टी का गठन करने और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इसकी जोर-शोर से तैयारियां भी चल रही थी, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और मंगलवार को राजनीति में नहीं आने की घोषणा कर दी। इसके बाद उनके राजनीतिक सलाहकार तमिलारुवी मणियन ने राजनीति छोड़ने की घोषणा कर दी। यह भाजपा के लिए राहत की खबर है।