Page Loader
पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने जारी किया घोषणा पत्र, न्यूनतम मासिक आय का वादा किया

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने जारी किया घोषणा पत्र, न्यूनतम मासिक आय का वादा किया

Mar 17, 2021
08:32 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में आगामी 27 मार्च से आठ चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज होगा। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार और जनता को लुभाने में पूरा दम लगा रखा है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें उन्होंने हर घर राशन पहुंचने और न्यूनतम मासिक आय की गारंटी सहित अन्य बड़े वादे करते हुए प्रदेश की जनता को लुभाने का प्रयास किया है।

चुनावी कार्यक्रम

बंगाल में आठ चरणों में होने हैं चुनाव

बंगाल की 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। नतीजे 2 मई को आएंगे। इन चुनाव में मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और अमित शाह ने पार्टी को 200 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है।

वादा

सामान्य परिवार को 500 और अन्य वर्ग को 1,000 रुपये महीने मासिक आय का वादा

मुख्यमंत्री बनर्जी ने घोषणा पत्र में प्रत्येक परिवार की मासिक आय निर्धारित करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि यदि TMC सत्ता में आती है तो महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत सामान्य तबके प्रत्येक परिवार की महिला प्रमुख को 500 रुपये और अनुसूचित जाती, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को 1,000 रुपये महीना दिया जाएगा। TMC की यह घोषणा लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की ओर से किए गए बेसिक आय के वादे की याद दिलाती है।

रोजगार

एक साल में निकाली जाएंगी पांच लाख नौकरियां

बनर्जी ने कहा कि TMC के सत्ता में आने पर बेरोजगारी को दूर करने के लिए पहले एक साल में पांच लाख नौकरियां निकाली जाएंगी। इसी तरह उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख MSME यूनिट स्थापित की जाएगी। इसके अलावा अब किसानों को सरकार की ओर से सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती थी, लेकिन अब से किसानों को 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इससे किसान परिवारों को संबल मिलेगा।

पेंशन

विधवा महिलाओं को पेंशन देने का भी किया वादा

बनर्जी ने चुनावी घोषणा पत्र में कल्याणकारी योजनाओं का वादा करते हुए कहा कि 18 वर्ष की विधवा को विधवा पेंशन दी जाएगी। सभी विधवा महिलाओं को सरकार की ओर से 1,000 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी। इसी तरह हर साल चार महीने 'द्वारे सरकार' कार्यक्रम चलता रहेगा और लोगों को घर-घर राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी। इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग सहित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों 1,000 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी।

जानकारी

उच्च शिक्षा के लिए दिया जाएगा 10 लाख रुपय की सीमा वाला क्रेडिट कार्ड

बनर्जी ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों की सहायता के लिए सरकार की ओर से उन्हें 10 लाख रुपये की खर्च सीमा वाले क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। इस राशि पर उनसे महज चार प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा।

अन्य

बनर्जी ने घोषणा पत्र में ये भी किए वादे

बनर्जी ने घोषणा पत्र में पश्चिम बंगाल आवास योजना में 25 लाख नए घर बनाने के लिए मदद करने, पहाड़ी इलाकों के विकास के काम बढ़ाने के लिए पहाड़ विकास बोर्ड का गठन करने, मंडल कमीशन की तहत OBC में शामिल करने के लिए आयोग का गठन करने का वादा किया। इसी तरह साइकिल और टैब्स के लिए 10,000 रुपये की सहायता जारी रखने और राज्य से गरीबी को दूर करने के लिए विशेष प्रयास करने का भी वादा किया।

बयान

47 लाख परिवारों तक पहुंचाया नल का पानी- बनर्जी

बनर्जी ने अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 100 दिनों के काम में बंगाल देश मे नंबर एक है। TMC सरकार के काम की पूरी दुनिया ने तारीफ की है। 47 लाख परिवार को नल का पानी पहुंचाया गया है। राज्य में 1.5 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया है। उन्होंने कहा कि TMC जब सत्ता में आई थी तब राजस्व लगभग 25,000 करोड़ रुपए था, अब यह 75,000 करोड़ से अधिक है।

तलब

चुनाव आयोग ने बनर्जी की घोषणा पर मांगी रिपोर्ट

चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पहले बनर्जी मुसीबत में फंस गए। दरअसल, उन्होंने पुरुलिया में आयोजित चुनावी रैली में हर गरीब को मुफ्त राशन पहुंचाने की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुरुलिया जिला निर्वाचन अधिकारी से चुनावी सभा का गैर संपादित वीडियो मांगा है। आयोग यह जानना चाहता है कि क्या ऐसी कोई नीति का एलान पहले तृणमूल सरकार ने किया था या ये कदम आचार संहिता का उल्लंघन है?