केरल: ट्रेन में महिला यात्री के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री बरामद
क्या है खबर?
केरल के कोझिकोड में एक ट्रेन में सफर रह रही महिला यात्री के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। रेलने सुरक्षा बल (RPF) ने उसके पास से जिलेटिन की 100 से अधिक छड़ें और 350 डिटोनेटर्स बरामद किए गए हैं।
महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उसने कुंआ खोदने के लिए ये सामग्री ले जाने की बात कही है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।
मामला
महिला की सीट के नीचे मिली विस्फोटक सामग्री
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, हिरासत में ली गई महिला तमिलनाडु की रहने वाली है और वह चेन्नई-मंगलापुरम एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी।
कोझिकोड रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम जब तलाशी करने आई तो उन्हें महिला की सीट के नीचे से जिलेटिन और डिटोनेटर बरामद किए।
पूछताछ में महिला ने कुंआ खोदने के लिए ये सामग्री ले जाने की बात कही है, हालांकि पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।
खतरा
अप्रैल-मई में राज्य में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि महिला यात्री के पास से ये विस्फोटक सामग्री ऐसे समय पर बरामद हुई है जब राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी पार्टियां इन चुनावों के लिए रैलियां कर रही हैं जिनमें हजारों लोग जुट रहे हैं।
इस चुनाव में राज्य की 140 विधानसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेतृत्व वाले वामपंथी गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन के बीच है। अभी यहां वामपंथी पार्टियों की सरकार है।
अन्य मामला
कल मुकेश अंबानी के घर के बाहर से बरामद हुई थी विस्फोटक सामग्री
गौरतलब है कि एक दिन पहले देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' के पास से भी विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी।
पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने एंटीलिया से कुछ मीटर दूर खड़ी एक हरे रंग की स्कॉर्पियो से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की थीं। आरोपी सुरक्षा के कारण अंबानी के घर के बिल्कुल नजदीक नहीं जा पाए थे, इसलिए कार को कुछ दूर छोड़कर चले गए थे।
धमकी भरा पत्र
गाड़ी से मिला पत्र, लिखा- ये तो सिर्फ ट्रेलर है
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को स्कॉर्पियो से एक पत्र भी बरामद हुआ है जिसमें मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई है।
इसमें लिखा है, "ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है। नीता भाभी, मुकेश भईया, फैमिली ये तो सिर्फ एक झलक है। अगली बार ये सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है।"
ये पत्र गाड़ी की ड्राईवर सीट पर मुंबई इंडियस के एक बैग में मिला था।