सोमवार से किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल और कहां रहेंगे बंद?
कई राज्यों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद हुए स्कूलों को लगभग छह महीने बाद खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस में 21 सितंबर से 9वीं-12वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी थी। गाइडलाइंस में कहा गया था कि बच्चे अपने माता-पिता और अभिभावकों की मर्जी से स्कूल आ सकेंगे। आइये, जानते हैं कि कल से किन राज्यों में स्कूल खुलेंगे और किन राज्यों में बंद रहेंगे।
आंध्र प्रदेश में कल से खुल जाएंगे स्कूल
दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में सोमवार से 9वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे। राज्य सरकार का कहना है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर रहने वाले छात्र स्कूल जाकर अध्यापकों से मिल सकते हैं। हालांकि, स्कूलों में कक्षाओं का आयोजन नहीं होगा। छात्र अध्यापकों से केवल मार्गदर्शन और किसी मुश्किल का हल पूछने स्कूल जा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने परिजनों या अभिभावकों की तरफ से लिखित मंजूरी स्कूल में जमा करानी होगी।
असम में कल से खुलेंगे स्कूल, 15 दिन बाद होगी स्थिति की समीक्षा
असम में सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का पालन करते हुए कल से स्कूल खुल जाएंगे। सोमवार से अगले 15 दिनों तक स्कूल खुलने के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। अगर इस दौरान संक्रमण की दर में इजाफा होता है तो स्कूल बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। राज्य में सरकारी स्कूल कल से खुल जाएंगे, वहीं निजी स्कूलों के खुलने का फैसला उनके प्रबंधन पर छोड़ा गया है।
हरियाणा में लिखित मंजूरी के साथ स्कूल जा सकेंगे छात्र
हरियाणा में भी सोमवार से स्कूल खुल जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि स्कूलों में गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन किया जाए। इस दौरान छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और वो स्वेच्छा से स्कूल जा सकेंगे। नियमों के मुताबिक, छात्रों को अपने परिजनों या अभिभावकों की तरफ से लिखित मंजूरी स्कूल में जमा करानी होगी। स्कूल परिसर में प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और उनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।
जम्मू-कश्मीर में 50 प्रतिशत शिक्षकों के साथ खुलेंगे स्कूल
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कल से स्कूल खुल जाएंगे। हालांकि, इस दौरान 50 प्रतिशत अध्यापक ही स्कूलों में मौजूद रहेंगे। बच्चों को स्कूल भेजना पूरी तरह से परिजनों और अभिभावकों पर निर्भर करेगा। अगर वो अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं तो उन्हें इसकी लिखित मंजूरी देनी होगी। प्रशासन का कहना है कि ऑनलाइन और डिजिटल तरीकों से पढ़ाई पहले की तरह ही जारी रहेगी औऱ इस पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा।
पंजाब में खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान
पंजाब में सोमवार से स्कूल नहीं खुलेंगे, लेकिन सरकार ने उच्च शिक्षा संस्थानों को खोलने की मंजूरी दे दी है। PhD स्कॉलर, पोस्ट ग्रेजुएट या ऐसे तकनीकी और पेशेवर कोर्स करने वाले छात्र अपने संस्थानों में जा सकेंगे, जिन्हें प्रायोगिक काम करना होता है। इनके अलावा राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। सरकार की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि ऑनलाइन क्लासेस के लिए भी 50 प्रतिशत अध्यापक स्कूल-कॉलेज में मौजूद रहेंगे।
इन राज्यों में कल से नहीं खुलेंगे स्कूल
दिल्ली, गुजरात, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य ऐसे भी हैं, जिनमें कल से स्कूल नहीं खुलेंगे। राज्य सरकारें आने वाले कुछ दिनों में स्कूल खोलने का फैसला लेंगी।
देश में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?
कई राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला ऐसे समय लिया जा रहा है, जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख से ऊपर हो गई है। पिछले कुछ दिनों से रोज संक्रमण के 90,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन देश 92,605 नए मामले सामने आए और 1,133 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 54,00,619 हो गई है और 86,752 लोगों की मौत हुई है।