
कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा मतगणना केंद्र में प्रवेश- चुनाव आयोग
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है। इस लहर के बीच पांच राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा चुनाव हुए हैं। इसकी मतगणना 2 मई को होनी हैं। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है।
आयोग ने कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने या फिर वैक्सीन की दोनों खुराक लेने का प्रमाण पत्र दिखने वाले उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को ही मतगणना केंद्र में प्रवेश देने का निर्णय किया है।
मतगणना
इन राज्यों में होनी है मतगणना
बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासिव प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच चुनाव हुआ है।
चार राज्यों में चुनाव खत्म हो चुका है और बंगाल में 29 अप्रैल को आठवें और अंतिम चरण का मतदान होना है। इसके बाद सभी राज्यों की मतगणना 2 मई को होगी।
महामारी के बीच होने वाली इस मतगणना में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।
आदेश
चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर जारी किए नए आदेश
चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर बुधवार को जारी किए नए आदेश में कहा कि 2 मई (रविवार) को मतगणना केंद्रों के बाहर किसी भी सार्वजनिक सभा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
इसी तरह उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीन की दोनों खुराक लेने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही तमगणना केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवारों और एजेंटों को 48 घंटे पुरानी ही रिपोर्ट दिखानी होगी।
जानकारी
उम्मीदवारों को तीन दिन पहले देनी होगी एजेंटों की सूची
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी उम्मीदवारों को मतगणना में भेजे जाने वाले अपने-अपने एजेंटों की सूची तीन दिन पहले ही आयोग को देनी होगी। इसके बाद आयोग नामित एजेंटों की कोरोना रिपोर्ट और वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी जुटाएगा।
सख्ती
चुनाव आयोग लगा चुका है विजयी जुलूसों पर रोक
मद्रास हाई कोर्ट ने 26 अप्रैल को महामारी की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया था। इसके अलावा चुनावी रैलियों की अनुमति देने को लेकर अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की बात कही थी।
इसी तरह हाई कोर्ट ने आयोग से मतगणना में संक्रमण को रोकने के लिए की गई तैयारियों का ब्लू प्रिंट भी मांगा था।
इसके बाद आयोग ने मंगलवार को मतगणना के बाद विजयी जुलूस निकालने पर रोक लगा दी थी।
स्वागत
राजनीतिक दलों ने किया आयोग के फैसले का स्वागत
पश्चिम बंगाल के राजनीतिक दलों ने 2 मई को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने पर विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सौगत रॉय ने कहा कि आयोग के फैसले का स्वागत है। उनकी पार्टी विजय जुलूस नहीं निकालती है और उसने 2011 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही ऐसा करना बंद कर दिया है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,60,960 नए मामले सामने आए और 3,293 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है। इनमें से 2,01,187 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 29,78,709 हो गई है।