Page Loader
बंगाल विधानसभा चुनाव: आखिरी चरण में 35 सीटों पर मतदान जारी, 2 मई को आएंगे नतीजे

बंगाल विधानसभा चुनाव: आखिरी चरण में 35 सीटों पर मतदान जारी, 2 मई को आएंगे नतीजे

Apr 29, 2021
08:34 am

क्या है खबर?

देश में कोरोना संक्रमण की भयावह हो चुकी दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के आठवें चरण का मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से लोग मतदान केंद्रों के बाहर लाइनों में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस चरण के साथ ही पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे। आखिरी चरण में 35 विधानसभा सीटों पर 84 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।

विधानसभा चुनाव

किस जिले की कितनों सीटों पर हो रहा मतदान?

आठवें चरण में आज मालदा जिले की छह सीटों, बीरभूम और मुर्शिदाबाद की 11-11 और कोलकाता की सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने चारों जिलों में 11,680 मतदान केंद्र बनाए हैं। हिंसा की आशंका को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग ने इन केंद्रों पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 641 कंपनियों को तैनात किया है। इस चरण में 283 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला हो जाएगा।

जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मताधिकार के इस्तेमाल की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों मताधिकार के इस्तेमाल की अपील की है। उन्होंने लिखा कि आज बंगाल में आखिरी चरण का चुनाव है। आप लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालें और लोकतंत्र के इस महापर्व को और मजबूत करें।

जानकारी

तृणमूल के बीरभूम प्रमुख चुनाव आयोग की निगरानी में

इस चरण में लोगों की नजरें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर टिकी हैं, जो चुनाव आयोग की निगरानी में हैं। आयोग को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। 2019 लोकसभा और 2016 विधानसभा चुनावों में भी उन्हें इसी तरह निगरानी में रखा गया था। चुनाव आयोग ने बीरभूम जिले में ही केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा 224 कंपनियों को तैनात किया है। इसके बाद मुर्शिदाबाद में सबसे ज्यादा 212 कंपनियां तैनात हैं।

विधानसभा चुनाव

मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका रहेगी अहम

आठवें चरण में तृणमूल सरकार के दो मंत्री शशि पांजा और साधन पांडे मैदान में हैं। अभी तक के सात चरणों में असली मुकाबला भाजपा और तृणमूल के बीच होता आया है, लेकिन इस बार तृणमूल को कांग्रेस और वाम गठबंधन से कड़ी चुनौती मिलेगी। इस चरण में मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका निर्णायक रहने वाली है। हालांकि, आधी सीटों पर त्रिकोणीय टक्कर के आसार हैं। भाजपा ने इन सीटों पर लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था।

पश्चिम बंगाल

किस चरण में हुआ कितना मतदान?

बंगाल में 27 मार्च को हुए पहले चरण में 84.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी तरह 1 अप्रैल को दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, 6 अप्रैल को तीसरे चरण में 84.11 प्रतिशत, 10 अप्रैल को चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत, 17 अप्रैल को पांचवें चरण में 82.49 प्रतिशत, 22 अप्रैल को छठे चरण में 82 फीसदी और 26 अप्रैल को हुए सातवें चरण में 76.90 प्रतिशत लोगों के मताधिकार का प्रयोग किया था।

जानकारी

2 मई को होगा नतीजों का ऐलान

आज आठवें चरण की समाप्ति के बाद विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल सामने आने लगेंगे और नतीजों का ऐलान 2 मई को होगा। उस दिन बंगाल के साथ केरल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों के नतीजे भी घोषित होंगे।