Page Loader
उत्तराखंड के बिनसर  में स्थित ये पांच पर्यटन स्थल छुट्टियों के लिए हैं बेहतरीन
बिनसर के पांच प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

उत्तराखंड के बिनसर में स्थित ये पांच पर्यटन स्थल छुट्टियों के लिए हैं बेहतरीन

लेखन अंजली
Jun 06, 2022
08:32 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड में स्थित बिनसर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो खूबसूरत हरे-भरे परिदृश्यों के बीच एक शांतिपूर्ण और आरामदेह छुट्टी बिताने के लिए एक आदर्श स्थान है। आप यहां आकर धार्मिक स्थलों से लेकर एडवेंचर गतिविधियों को अपनी यात्रा का हिस्सा बना सकते हैं। आइए आज हम आपको बिनसर के पांच प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपनी छुट्टियों में जाकर अपने जीवन के कुछ क्षण एन्जॉय कर सकते हैं।

#1

जीरो पॉइंट

जीरो पॉइंट बिनसर वन्यजीव अभयारण्य के परिसर में स्थित है। समुद्र तल से 2,412 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए आपको लगभग दो किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी पड़ सकती है। हालांकि, जीरो पॉइंट वाली पहाड़ी की चोटी पर पहुंच जाते हैं तो आपको केदारनाथ, नंदा देवी, शिवलिंग और त्रिशूल सहित हिमालय का 360 डिग्री दृश्य देखने को मिल सकता है, जो अपने आप में ही अद्भुत है।

#2

कसार देवी मंदिर

कसार देवी को समर्पित कसार देवी मंदिर बिनसर में घूमने के लिए लोकप्रिय आध्यात्मिक स्थलों में से एक है। इस मंदिर की शानदार वास्तुकला और समृद्ध विरासत साल भर भक्तों को आकर्षित करती है। बता दें कि यह मंदिर भव्य देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसा माना जाता है कि स्वामी विवेकानंद 19वीं शताब्दी के दौरान यहां ध्यान करते थे।

#3

खली एस्टेट

अगर किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां जाकर आपको अंदरूनी शांति मिले तो इसके लिए आप खली एस्टेट की यात्रा करें, जो आपको अपने हरे-भरे घास से ढके विशाल लॉन क्षेत्र से मंत्रमुग्ध कर देगी। यह पर्यटन स्थल कुमाऊं के पूर्व आयुक्त सर हेनरी रामसे के निवास के रूप में कार्य करता था। हालांकि, आप यहां एक मजेदार पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। वहीं, रोमांच के तौर पर आस-पास के गांवों में ट्रेकिंग कर सकते हैं।

#4

बिनसर वन्यजीव अभयारण्य

ओक, देवदार और बुरांस के पेड़ों से घिरा बिनसर वन्यजीव अभयारण्य मूल रूप से हिमालय के अधिक आयु वाले ओक के पेड़ों की रक्षा के लिए 1988 में स्थापित किया गया था। हरे-भरे परिदृश्य को देखते हुए आप यहां एक रोमांचक जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं। इस अभयारण्य में पक्षियों की लगभग 200 प्रजातियां हैं। इसके अतिरिक्त, यहां आप हिमालयी भालू, जंगली बिल्लियां, लोमड़ियां और तेंदुओं को देख सकते हैं।

#5

चितई गोलू देवता मंदिर

बिनसर में एक और लोकप्रिय आध्यात्मिक पर्यटन स्थल चितई गोलू देवता मंदिर है, जो बिनसर वन्यजीव अभयारण्य से लगभग चार किलोमीटर दूर है। यह मंदिर कुमाऊं के देवता को समर्पित है और मंदिर की सबसे अनूठी विशेषता यह है कि भक्त मिठाई के बजाय देवता को पीतल की घंटियां चढ़ाते हैं। भक्त अपनी मनोकामनाएं कागज पर लिखकर घंटियों से लगाते हैं।