उत्तराखंड में कांस्टेबल और फायरमैन के 1,500 से अधिक पदों पर भर्ती, जानें योग्यता
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने कांस्टेबल और फायरमैन के 1,521 पद पर भर्ती के लिए एक नई अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी, 2022 से शुरू होंगी और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी, 2022 तक है।
कांस्टेबल के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
शैक्षिक योग्यता: कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। आयु सीमा: कांस्टेबल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारी की उम्र 18 से 22 वर्ष होनी चाहिए। शारीरिक योग्यता: कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों का कद 165 सेमी कद होना चाहिए, पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवार का कद 160 सेमी और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 157.5 सेमी कद होना चाहिए।
फायरमैन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
शैक्षिक योग्यता: फायरमैन पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा: फायरमैन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारी की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। शारीरिक योग्यता: फायरमैन (पुरूष) पद के लिए सामान्य, OBC, SC के उम्मीदवारों का कद 168 सेमी कद होना चाहिए और महिला के लिए इस वर्ग के लिए 152 सेमी कद होना चाहिए। पर्वतीय क्षेत्र के पुरूष उम्मीदवार का कद 160 सेमी और ST के लिए 157.5 सेमी कद होना चाहिए।
फायरमैन पद के लिए महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन
बता दें कि फायरमैन पद के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। फायरमैन (महिला) वर्ग से सामान्य, OBC, SC के लिए 152 सेमी कद होना चाहिए और पर्वतीय क्षेत्र और ST के लिए 147 सेमी कद होना चाहिए।
किन पदों पर कितनी रिक्तियां हैं और चयन प्रक्रिया क्या है?
रिक्तियां: कांस्टेबल (पुरुष) के लिए 785 पद, कॉन्स्टेबल (पीएसी/आईआरबी) (पुरुष) के लिए 291 पद, फायरमैन (पुरुष/महिला) के लिए 445 पद रिक्त हैं। चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। उम्मीदवारों को 100 अंकों का पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पहले UKSSSC की अधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। यहां वेबसाइट पर 'OTR' लिंक पर क्लिक करें और 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल' बनाएक। इसके बाद 'आवेदन के लिए यहां क्लिक करें' बटन पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें। अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। अंत में आवेदन शुल्क जमा करें, इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।