
राजस्थान के ऑफबीट पर्यटन स्थल, जहां कम बजट में उठाया जा सकता है यात्रा का लुत्फ
क्या है खबर?
घूमने का शौक तो सभी रखते हैं, लेकिन हर समय घूमना हर किसी के लिए संभव नहीं है। अक्सर यह भी देखा गया है कि कई लोग बजट के कारण कहीं घूमने नहीं जा पाते हैं।
हालांकि, भारत के राज्य राजस्थान में कई ऐसी जगह हैं, जहां आपका बजट नहीं बिगड़ेगा।
आइए आज हम आपको राजस्थान की कुछ ऐसी ऑफबीट जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप कम बजट में भी एक अच्छी यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
#1
सांभर झील
सांभर झील राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, जिसे "साल्ट लेक" के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत की सबसे बड़ी नमक वाली झील है।
बता दें कि यह झील पक्षी प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हई है क्योंकि यहां पर राजहंस, पेलिकन और जलप्रपात आदि पक्षी आसानी से देखने को मिल सकती है।
इसके अतिरिक्त, यहां का प्रकृति नजारा भी आपका मनमोह लेगा।
#2
लोंगेवाला वार मेमोरियल
लोंगेवाला वार मेमोरियल राजस्थान के शहर जैसलमेर में स्थित है, जो भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता के सम्मान में बनाया गया है।
यह मेमोरियल भारतीय सैनिकों के साहस का उदहारण है। दरअसल, 4 दिसंबर 1971 को लगभग 100 भारतीय रक्षकों ने लगभग 2000 पाकिस्तानी सैनिकों और 60 टैंकों को बहादुरी से सामना करते हुए रोका था।
यहां आपको भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध से जुडी कई चीजें देखने को मिल सकती है।
#3
कुलधरा गांव
अगर आप किसी भूतिया पर्यटक स्थल की तलाश में है तो आप राजस्थान की कुलधरा नामक गांव की ओर रूख कर सकते हैं, जो करीब 170 सालों से वीरान पड़ा है।
बता दें कि एक परनोमल एजेंसी द्वारा कुलधरा गांव में डिटेक्टरों और भूत-बॉक्स में यहां के मृत लोगो की आवाज रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा, यहां आने वाले पर्यटकों ने रात के समय महिलाओं की चूड़ियों की आवाज भी सुनी है।
#4
किशनगढ़ किला
यह किला अजमेर से 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिसके अंदरूनी हिस्सों को विस्तृत भित्ति चित्रों और खूबसूरती से सजाया गया है।
किले के अंदर सबसे आकर्षक जगह फूल महल है, जो राठौड़ वंश के राजाओं की भव्यता को शानदार ढंग से दर्शाता है|
अगर आप किशनगढ़ किला घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दें कि यह सुबह आठ बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक खुला रहता है।