-
20 Dec 2018
नए साल पर IRCTC का शानदार ऑफ़र, मात्र 400 रुपये में करें गोवा की सैर
-
क्रिसमस से लेकर नए साल तक लंबी छुट्टियाँ होने वाली हैं। ऐसे में ज़्यादातर लोग सोच रहे होंगे कि घूमने के लिए कहाँ जाएं।
अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि कहाँ घूमने जाएं, तो जान लें कि गोवा इस समय घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है।
अगर आप सोच रहें हैं कि इस समय गोवा में घूमना काफ़ी महँगा पड़ सकता है तो बता दें, IRCTC गोवा का टूर केवल Rs. 400 में करवा रहा है।
-
ख़र्च
नॉर्थ गोवा घूमने का प्रति व्यक्ति ख़र्च मात्र Rs. 400
-
आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है। दरअसल IRCTC टुरिज़्म 'Hop On Hop Off Goa by Bus' का ऑफ़र दे रहा है।
IRCTC की इस योजना के तहत गोवा घूमने का प्रति व्यक्ति ख़र्च केवल Rs. 400 पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार IRCTC का यह पैकेज गोवा के अलग-अलग स्थानों के लिए अलग-अलग है। नॉर्थ गोवा घूमने के लिए आपको प्रति व्यक्ति Rs. 400 चुकाने होंगे। वहीं साउथ गोवा के लिए आपको अलग से Rs. 400 चुकाने होंगे।
-
कॉम्बो पैक
कॉम्बो पैक लेने पर चुकाने होंगे प्रति व्यक्ति Rs. 600
-
अगर आप केवल साउथ गोवा और नॉर्थ गोवा घूमना चाहते हैं तो भी आपको प्रति व्यक्ति केवल Rs. 400-400 चुकाने होंगे, लेकिन वहीं नॉर्थ और साउथ गोवा का कॉम्बो पैक लेने पर आपको प्रति व्यक्ति Rs. 600 चुकाने होंगे।
IRCTC के इस पैकेज में नॉर्थ गोवा के साथ साउथ-सेंट्रल गोवा, डोना पाउला, गोवा साइंस म्यूज़ियम, मिरामार बीच, कला अकादमी, पंजिम मार्केट, रिवर बोट क्रूज़, भहगवान महावीर गार्डन, कसीनो और ओल्ड गोवा के साथ कई जगहों पर घूम सकते हैं।
-
सुविधा
दी जाएंगी ये सुविधाएं
-
IRCTC के इस कमाल के पैकेज के अंतर्गत आपको बस में सुरक्षा बेल्ट के साथ सुरक्षित और आरामदायक बैठने की जगह भी मिलेगी।
इसके अलावा हर बस के बोर्ड पर अतिथि संबंध कार्यकारी, कई विदेशी भाषाओं में व्यक्तिगत चल रही कमेंट्री के लिए मोबाइल ऐप्स, अति प्रशिक्षित और अनुभवी बस ड्राइवर की सुविधा दी जाएगी।
ये सब चीज़ें आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी। अब इतनी सुविधाएँ मिलने के बाद आख़िर कौन नहीं करना चाहेगा गोवा की सैर।
-
जानकारी
यात्रा से चार दिन पहले तक बुक करवा सकते हैं टिकट
-
अगर आप गोवा की यात्रा के लिए IRCTC का यह पैकेज लेना चाहते हैं तो आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करवाना होगा। आप ऑफ़लाइन भी टिकट बुक करवा सकते हैं। यात्रा से चार दिन पहले तक आप बुकिंग करवा सकते हैं।