केंद्र सरकार की ओर से साल 2021 में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं कौनसी हैं?
पिछले सात साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कई योजनाओं की शुरूआत की है। जिनका लाभ सीधे तौर पर देश की जनता को मिल रहा है। ऐसे में कोरोना महामारी ने केंद्र सरकार को ऐसी योजनाओं को शुरू करने के लिए प्रेरित किया है ताकि देश के अंतिम व्यक्ति तक उस योजना का सीधा लाभ पहुंच सके। हम यहां पर आपको उन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2021 में शुरू की गई हैं।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज
कोरोना की लहर को देखते हुए केंद्र ने इस योजना की शुरुआत 30 मार्च 2020, को की थी। इसमें कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस योजना की मियाद 20 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर अगले 6 महीने के लिए कर दी गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने PMGKP के तहत अब तक 1,351 बीमा से जुड़े क्लेम का निपटारा किया है।
प्रधानमंत्री युवा मेंटरिंग योजना
प्रधानमंत्री युवा मेटरिंग योजना को केंद्र सरकार ने अगस्त 2021 को शुरू किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के तहत देश के युवाओं को कौशल विकास में प्रशिक्षण देना है। वहीं यह योजना 30 साल से कम उम्र वाले युवा पाठकों या सीखने वालों को एक अवसर प्रदान कर रही है। जिससे वो आने वाले भविष्य का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो सके।
ई-श्रम पोर्टल योजना
केंद्र सरकार ने ई-श्रम पोर्टल को 26 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया था। इसका मुख्य उद्देश्य सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डाटा तैयार करना है। जिससे इन सभी श्रमिकों तक सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। सरकार के मुताबिक अब तक तीन करोड़ से अधिक श्रमिकों ने अपना पंजीकरण इस पोर्टल में करवा लिया है। इसके बाद इन सभी को ई-श्रम कार्ड मुहैया कराया जाएगा।
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम को शिक्षा मंत्रालय ने जुलाई 2021 में शुरू किया था। यह स्कीम उन छात्रों के लिए फायदेमंद है जिनकी पढ़ाई बीच में छूट जाती है। इस स्कीम में हर एक छात्र के डाटा का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसके लिए यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करना होगा। एकेडमिक बैक ऑफ क्रेडिट की अधिकतम शेल्फ लाइफ सिर्फ साल वर्ष है। इसके बाद इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना
इस योजना की शुरूआत केंद्र सरकार ने 19 मार्च, 2021 में की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि गांव-गांव तक उजाला हो। इसके लिए सरकार ग्रामीण इलाकों के परिवारों को 10-10 रुपये में LED बल्ब भेज रही है। अप्रेल से पहले यह योजना देश के पांच शहरों में ही चल रही थी। इसके बाद अब इस योजना का लाभ पूरे देश को मिल रहा है। इस योजना में पैसों की बचत के साथ बेहतर जीवन भी मिलेगा।