
असंगठित कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल लागू, जानें किसको और कैसे मिलेगा लाभ
क्या है खबर?
देश में ऐसे कई मजदूर हैं जिनकों केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सरकार ने इसी साल ई-श्रम पोर्टल की शुरूआत की है।
इस पोर्टल में उन सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन होगा ताकि उनतक भी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की सरकार ने ई-श्रम पोर्टल को लागू कर दिया है।
आइए जानते हैं कि ई-श्रम कार्ड क्या है और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैँ।
ई-श्रम कार्ड
क्या है ई-श्रम कार्ड?
देश में कुछ ऐसे मजदूर हैं जिनका कोई डाटा नहीं है। इस डाटा को तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरूआत की गई है। जिससे इन सभी मजदूरों (जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा) का डाटा तैयार हो सके।
इसमें श्रमिकों के पास 12 अंकों वाला यूनिक अकाउंट नंबर होगा, जिसे ई-श्रम कार्ड कहते हैं। एक तरह से ये भी मान सकते हैं कि यह कार्ड उनकी स्थायी पहचान होगी।
रजिस्ट्रेशन
कैसे मिलेगा ई-श्रम कार्ड?
अगर आपके पास फोन है तो इसकी अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं। श्रमिक को अपना नाम, पेशा, पता, शैक्षिक योग्यता समेत खुद से जुड़ी सभी जानकारी देनी पड़ती है। अगर आप पढ़े लिखे नहीं है तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं प्रवासी मजदूर भी ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इन सभी प्रक्रियाओं को करने के बाद आपका ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
हकदार
ये लोग हैं ई-श्रम कार्ड के हकदार
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का ही ई-श्रम कार्ड बनता है। अगर आप EPFO या ESI के सदस्य हैं तो आपका कार्ड नहीं बनेगा।
ई-श्रम कार्ड घर के नौकर-नौकरानी, रिक्शा चालक, ठेला पर किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला, दुकान का नौकर या ऐसे सभी मजदूर, दिहाड़ी वाले मजदूर ई-श्रम कार्ड पाने के हकदार होते हैं।
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आय का कोई मापदंड नहीं है, लेकिन मजदूर को आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
फायदा
ई-श्रम कार्ड के फायदे
अगर किसी श्रमिक का रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल पर है तो उसे दो लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर सरकार की तरफ से दिया जाएगा। हादसे में अगर श्रमिक की मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में दो लाख रुपये की राशि मिलती है।
वहीं केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि जैसी योजनाओं का भी लाभ भी श्रमिक को मिलता है।