स्वास्थ्य बीमा योजना में क्या होता है वेलनेस प्रोग्राम और क्या हैं इसके फायदे?
कोरोना महामारी में स्वास्थ्य एक बड़ा मुद्दा देखने को मिला था, जिसको लेकर हम सभी ने महसूस किया था कि स्वास्थ्य हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। वहीं स्वास्थ्य के खर्चों से निपटने के लिए बीमा पॉलिसी का होना जितना जरूरी है, उतना ही यह जानना भी जरूरी है कि उसमें क्या शामिल है और उसकी क्या विशेषताएं हैं। स्वास्थ्य बीमा योजना में वेलनेस प्रोग्राम एक अच्छी विशेषता है। आइए जानते हैं इसके बारे में और इसके लाभ।
क्या है वेलनेस प्रोग्राम?
पॉलिसी धारक को फिट रहने, अच्छा खान-पान और सेहतमंद बने रहने के लिए बीमा कंपनियां पॉलिसी में वेलनेस प्रोग्राम लाती है। वेलनेस प्रोग्राम के जरिए पॉलिसी धारकों को विशेषज्ञों की बेहतर राय मुहैया कराई जाती है ताकि वह भी अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरुक रहें। इसक पीछे कंपनियों का सिद्धांत होता है कि ग्राहक अच्छे से जुड़ेंगे और फिट रहने से उनके मेडिकल खर्चों में कमी आएगी। वेलनेस प्रोग्राम में कई तरह के लाभ मिलते हैं।
स्वस्थ्य जीवन के नियमों का पालन करने पर मिलते हैं रिवॉर्ड पॉइन्ट्स
कई बीमा कंपनियां अपने पॉलिसी धारकों को शारीरिक गतिविधियों जैसे, दौड़ना, जिम जाना, साइकिलिंग, व्यायाम आदि करने और शुद्ध पौष्टिक आहार का पालन करने पर रिवॉर्ड पॉइन्ट्स देती हैं। पॉलिसी धारक इन रिवॉर्ड पॉइन्ट्स का इस्तेमाल अपनी पॉलिसी के रिन्यूअल प्रीमियर पर छूट पाने के लिए कर सकते हैं। सााथ ही इन पॉइन्ट्स का इस्तेमाल OPD, चिकित्सा शुल्क, फार्मेसी बिल आदि पर छूट के लिए भी किया जा सकता है।
पॉलिसी धारकों को फिट रखने के लिए वेलनेस कोच
खर्चों में कमी लाने के लिए अब कई बड़ी बीमा कंपनियां अपने पॉलिसी धारकों को वेलनेस कोच की सुविधा भी देती हैं। ये कोच उन्हें व्यायाम, स्वस्थ आहार, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को लेकर मार्गदर्शन देते हैं। वेलनेस कोच उनको हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं कि उन्हे अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना चाहिए। ये वेलनेस कोच बीमा कंपनियों से जुड़े रहते हैं और ये प्रमाणित स्वास्थ्य पेशेवर होते हैं।
किसी बाहरी डॉक्टर से परामर्श लेना
कुछ स्वास्थ्य बीमा कंपनियां अपने पॉलिसीधारकों को यह अनुमति देती है कि आप किसी भी अच्छे डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले से ही बीमा कंपनी को सूचित करना पड़ेगा। इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए दावा फार्म भरना होता है साथ में सभी मेडिकल रिकॉर्ड और जांच रिपोर्ट की कॉपी जमा करनी होती है। बीमा कंपनी के ही मोबाइल ऐप से भी दूसरे डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।
जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से होती हैं 25 फीसदी मौतें
देश में होने वाली कुल मौतों में से 25 फीसदी जीवन शैली की बीमारियों जैसे मधुमेह, मोटापा, हृदय संबंधी समस्याओं आदि के कारण होती है। इसलिए स्वास्थ्य बीमा कंपनी वेलनेस प्रोग्राम देती हैं।