NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    राहुल गांधी
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / दुनिया की खबरें / WHO का अनुमान- कोरोना के कारण जान गंवा चुके होंगे 1.80 लाख स्वास्थ्यकर्मी
    WHO का अनुमान- कोरोना के कारण जान गंवा चुके होंगे 1.80 लाख स्वास्थ्यकर्मी
    1/6
    दुनिया 1 मिनट में पढ़ें

    WHO का अनुमान- कोरोना के कारण जान गंवा चुके होंगे 1.80 लाख स्वास्थ्यकर्मी

    लेखन प्रमोद कुमार
    Oct 22, 2021
    01:58 pm
    WHO का अनुमान- कोरोना के कारण जान गंवा चुके होंगे 1.80 लाख स्वास्थ्यकर्मी
    WHO का अनुमान- कोरोना के कारण जान गंवा चुके होंगे 1.80 लाख स्वास्थ्यकर्मी

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अनुमान है कि कोरोना संक्रमण के कारण दुनियाभर में 80,000 से लेकर 1,80,000 तक स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है। संगठन ने वायरस के प्रसार को देखते हुए उनमें थकान और बेचैनी की भी चेतावनी दी है। संगठन ने इन मौतों को 'दुखद नुकसान' करार दिया है। ये आंकड़े जनवरी, 2020 से लेकर इस साल मई तक के हैं, जिस दौरान दुनियाभर में लगभग 35 लाख मौतें हुई थीं।

    2/6

    संगठन ने मौतों को बताया अपूरणीय क्षति

    स्वास्थ्यकर्मियों की मौत के आंकड़े जारी करते हुए संगठन ने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में ये अपूरणीय क्षति है। 2019 के अंत में कोरोना के पहले मरीज के सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्यकर्मी महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं। कई देशों में जहां महामारी के कारण सब कुछ बंद हो गया था, वहीं स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात मेहनत कर संक्रमण को काबू करने की कोशिशों में लगे हुए थे।

    3/6

    अभी तक 40 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी ही हुए पूरी तरह वैक्सीनेट

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि कई देशों ने वैक्सीनेशन में स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता दी है, लेकिन वैक्सीन के असमान वितरण के कारण दुनिया के करीब 40 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी ही पूरी तरह वैक्सीनेट हो पाए हैं। संगठन के हेल्थ वर्कफोर्स डिपार्टमेंट के निदेशक जिम कैंपबेल ने कहा, "हमारे ऊपर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने, उनके अधिकार सुनिश्चित करने और काम करने के लिए उन्हें बेहतर माहौल प्रदान करने की जिम्मेदारी है। इसमें वैक्सीन तक उनकी पहुंच भी शामिल है।"

    4/6

    स्वास्थ्यकर्मियों के वैक्सीनेशन में भारी असमानता

    WHO ने बताया कि इस साल सितंबर तक 119 देशों से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि अफ्रीका और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के देशों में केवल 10 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को ही वैक्सीन की दोनों खुराकें लग पाई हैं, जबकि 22 सबसे अमीर देशों ने अपने 80 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी तरह वैक्सीनेट कर दिया है। कई उच्च आय वाले देशों ने अभी तक आंकड़े मुहैया नहीं कराए हैं, जिस कारण उनकी वैक्सीन कवरेज का पता नहीं चल पाया है।

    5/6

    संगठन ने कहा- खतरों को कम करने की जरूरत

    संगठन ने अपने बयान में कहा कि समय के साथ स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण और मौतों की संख्या कम हुई है, लेकिन इससे संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता। कार्यस्थलों पर संक्रमण के खतरे को न्यूनतम करने के लिए अभी और काम करने की जरूरत है। संगठन ने कहा है कि सरकारों को स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण की निगरानी और रिपोर्टिंग को मजबूत करने और उन्हें काम के लिए सुरक्षित वातावरण देने की दिशा में काम करना चाहिए।

    6/6

    दुनियाभर में महामारी की क्या स्थिति?

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 24.25 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 49.30 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 4.53 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7.33 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। भारत में अब तक 3.41 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 4.53 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    विश्व स्वास्थ्य संगठन
    वैक्सीन समाचार
    कोरोना वायरस

    विश्व स्वास्थ्य संगठन

    टीबी: पिछले साल मरने वालों की संख्या में इजाफा, भारत में सबसे ज्यादा मौतें चीन समाचार
    कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए WHO ने बनाया नया समूह चीन समाचार
    मलेरिया के खिलाफ मजबूत होगी लड़ाई, WHO ने पहली वैक्सीन को दिखाई हरी झंडी वैक्सीन समाचार
    दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में आई नौ प्रतिशत की गिरावट- WHO भारत की खबरें

    वैक्सीन समाचार

    भारत के वैक्सीनेशन अभियान पर सवाल उठाने वालों को जवाब है '100 करोड़ खुराकें'- प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीनेशन अभियान
    वैक्सीनेशन अभियान: अगले 3-4 महीनों में लग जाएंगी और 100 करोड़ खुराकें- वैक्सीन पैनल प्रमुख चीन समाचार
    मलेशिया में कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार करने पर होगी कार्रवाई, सरकार ने बनाई योजना मलेशिया
    दुनिया के किन-किन देशों में बच्चों को दी जा रही है कोरोना वैक्सीन की खुराक? भारत की खबरें

    कोरोना वायरस

    कोरोना: देश में बीते दिन सामने आए 15,786 नए मामले, 231 मरीजों की मौत महाराष्ट्र
    आज सुबह 10 बजे देश के नाम संबोधन देंगे प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी
    कोरोना वैक्सीनेशन अभियान: 100 करोड़ खुराकों तक भारत का सफर कैसा रहा? वैक्सीनेशन अभियान
    कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराकें लगीं, लेकिन अन्य देशों के मुकाबले कहां खड़ा है भारत? चीन समाचार
    अगली खबर

    दुनिया की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    World Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023