डाउनलोड करें यह ऐप और जानें घर बैठे पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया
किसी व्यक्ति को विदेश जाना होता है तो उसके लिए पासपोर्ट और वीजा दोनों का होना बहुत ज़रूरी है। बिना पासपोर्ट के वीजा नहीं मिलता है, इसलिए विदेश जानें का सपना देखने वालों के लिए पासपोर्ट पहली ज़रूरत है। पहले पासपोर्ट संबंधित जानकारी लेने या पासपोर्ट बनवाने के लिए दफ़्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आप घर बैठे उमंग (UMANG) ऐप से पासपोर्ट बनवाने संबंधी सभी जानकारी ले सकते हैं।
उठाया जा सकता है 325 सेवाओं का लाभ
जानकारी के अनुसार उमंग ऐप अभी 13 भाषाओं में मौजूद है और इसके ज़रिए 17 राज्यों की 325 सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। इस ऐप की वजह से लोगों का काम काफ़ी आसान हो गया है।
यूज़र कर सकता है किसी भी सरकारी ऐप का इस्तेमाल
उमंग ऐप से पासपोर्ट संबंधी जानकारी और इसके स्टेटस को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। पहले जानते हैं कि आख़िर यह ऐप काम कैसे करता है। दरअसल, उमंग ऐप एक गेटवे है, जिसकी सहायता से यूज़र किसी भी सरकारी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस ऐप में सभी ऐप मौजूद हैं और यह ऐप बहुत बड़ी भी नहीं है, जिससे मोबाइल का ज़्यादा स्पेस ख़र्च नहीं होता है।
मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर करना होगा रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको ऐप में मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब आप इसका लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
उमंग ऐप से ले सकते हैं पासपोर्ट बनवाने संबंधित सभी जानकारी
अगर आप पासपोर्ट बनवाने की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस ऐप की मदद से आप अपने नज़दीकी पासपोर्ट केंद्र के बारे में जान सकते हैं। इसके साथ ही आप इस ऐप से पासपोर्ट बनवाने की फीस, कौन-कौन से दस्तावेज़ लगेंगे, पासपोर्ट सेवा केंद्र, ज़िला पासपोर्ट सेल और पोस्ट ऑफ़िस की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इस ऐप की सहायता से आप घर बैठे आवेदन भी कर सकते हैं।
ऐप की मदद से बचा सकते हैं काफ़ी समय
आप पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन तो घर से कर सकते हैं, लेकिन आपको बायोमैट्रिक जानकारी के लिए नज़दीकी पासपोर्ट ऑफ़िस जाना ही पड़ेगा। हालाँकि इसकी मदद से आपका काफ़ी समय बच सकता है।
उठा सकते हैं शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी ज़रूरी सुविधाओं का लाभ
उमंग ऐप की मदद से आप हर कंपनी के रसोई गैस के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होगी। इन सेवाओं के अलावा आप उमंग ऐप की मदद से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी ज़रूरी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। केवल यही नहीं आप इसकी मदद से अपने आधार की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं और इससे जुड़े कई काम भी निपटा सकते हैं।