केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, 80 करोड़ गरीबों को मिलेगा दो महीने का मुफ्त खाद्यान्न
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में लॉकडाउन और अन्य सख्त पाबंदियों के कारण संकट झेल रहे गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। सरकार मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी। भारत सरकार की ओर से गरीबों के कल्याण के लिए इस पहल पर कुल 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे।
सरकार ने पिछले साल मार्च में की थी योजना की शुरुआत
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद मार्च में लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की थी। इसमें 80 करोड़ गरीबों को अप्रैल से जून तक प्रति महीने पांच-पांच किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, महामारी के विकराल रूप धारण करने के बाद सरकार ने इस योजना को नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया था। उसके बाद से यह योजना बंद थी।
महामारी की दूसरी लहर के कारण फिर से की घोषणा
केंद्र सरकार ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की है जब देश के कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लागू हैं। इसमें कई मजदूरों का रोजगार खत्म हो गया। ऐसे में गरीबों को महामारी की मार से बचाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
महामारी की दूसरी लहर में गरीबों को सरकार का समर्थन जरूरी- मोदी
योजना की घोषणा करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गरीबों को पोषण का समर्थन मिलना जरूरी है। ऐसे में देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई और जून के लिए मुफ्त खाद्यान मुहैया कराया जाएगा। इसमें उन्हें प्रत्येक महीने पांच-पांच किलो खाद्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों की सहायता के लिए सरकार इस योजना पर 26,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने दी प्रधानमंत्री को बधाई
इस घोषणा पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार कोरोना महामारी के संकट के बीच गरीबों के साथ खड़ी है। महामारी के प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर 26,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वह इसके लिए इसके लिए प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से देश के लगभग 80 करोड़ गरीबों परिवारों को लाभ मिलेगा।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,32,730 नए मामले सामने आए और 2,263 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,63,695 हो गई है। इनमें से 1,86,920 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 24 लाख के आंकड़े को पार करके 24,28,616 हो गई है।