NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    राहुल गांधी
    एशिया कप क्रिकेट
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / #NewsBytesExplainer: प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा क्यों है खास और क्या-क्या समझौते हो सकते हैं?
    #NewsBytesExplainer: प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा क्यों है खास और क्या-क्या समझौते हो सकते हैं?
    देश

    #NewsBytesExplainer: प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा क्यों है खास और क्या-क्या समझौते हो सकते हैं?

    लेखन आबिद खान
    June 08, 2023 | 08:16 pm 1 मिनट में पढ़ें
    #NewsBytesExplainer: प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा क्यों है खास और क्या-क्या समझौते हो सकते हैं?
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। ये उनकी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा होगी। इस दौरान मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। अमेरिकी प्रेस सचिव काराइन जीन पियरे ने कहा कि यात्रा के दौरान दोनों देश रक्षा पर केंद्रित रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर विशेष रूप से चर्चा करेंगे। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा क्यों खास है।

    कैसा रहेगा मोदी का अमेरिकी दौरा?

    प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने अमेरिका की यात्रा का निमंत्रण दिया है। इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए वे 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राजकीय भोज में शामिल होंगे और राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान वे उद्योगपतियों और प्रतिष्ठित लोगों के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। यात्रा के शेड्यूल को लेकर आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

    किस तरह अलग है ये दौरा?

    प्रधानमंत्री मोदी कई बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं, लेकिन उनमें से कोई भी राजकीय दौरा नहीं था। 9 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान मोदी पहली बार अमेरिका के राजकीय दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान उनका 21 तोपों की सलामी से स्वागत किया जाएगा और उन्हें व्हाइट हाउस के आधिकारिक गेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा। व्हाइट हाउस में ही राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा। इस पूरी यात्रा का खर्च अमेरिकी सरकार उठाएगी।

    क्या होती है राजकीय यात्रा? 

    राजकीय यात्राएं सरकार के प्रमुख के नेतृत्व में बाहरी देशों की यात्राएं होती हैं। ऐसी यात्राओं को आधिकारिक तौर पर नेता के नाम की बजाय सरकार के नाम की यात्रा के रूप में वर्णित किया जाता है। अमेरिका की राजकीय यात्राएं केवल अमेरिका के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर होती हैं। इस दौरान कई सरकारी समारोह आयोजित किए जाते हैं। इसी कारण जब प्रधानमंत्री मोदी 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए अमेरिका गए थे, वो राजकीय यात्रा नहीं थी।

    दौरे पर कौन-कौन से सौदे हो सकते हैं?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान लड़ाकू विमानों के 350 इंजनों के भारत में निर्माण का बड़ा सौदा हो सकता है। दोनों नेताओं के बीच अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक के हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ मिलकर भारत में लड़ाकू विमानों के इंजन बनाने के समझौते पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं। इस दौरान व्यापार परिषद के एयरोस्पेस और रक्षा समिति के आयोजन में भी कई अहम समझौते हो सकते हैं।

    सैन्य ड्रोन का सौदा भी संभव

    यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 30 MQ-9 B सैन्य ड्रोन खरीदने का सौदा भी हो सकता है। यह सौदा करीब 22,000 करोड़ रुपये का होगा। इसमें से 10-10 ड्रोन भारतीय सेना के तीनों अंगों को दिए जाएंगे। ये ड्रोन लगातार 48 घंटे तक 6,000 किलोमीटर की रेंज में उड़ान भर सकते हैं। ये एक बार में करीब 2 टन सामान अपने साथ ले जा सकते हैं। इनमें हवा से धरती पर वार करने वाली मिसाइल भी हैं।

    और किस क्षेत्र में समझौता हो सकता है?

    हाल ही में चीन ने पहली बार किसी आम नागरिक को अंतरिक्ष में भेजा है। चीन ने पिछले साल अपने तीसरे स्पेस स्टेशन को बनाने का काम भी पूरा कर लिया था, यानी अंतरिक्ष के क्षेत्र में चीन अमेरिका से आगे निकलना चाहता है। इस क्षेत्र में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, इसलिए दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष के मुद्दे पर किसी न किसी तरह का समझौता होने की उम्मीद है।

    अन्य किन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत?

    हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भी इस दौरे को अहम माना जा रहा है। प्रेस सचिव पियरे एक बयान में कह चुके हैं कि दोनों देश मुक्त, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने की दिशा में प्रतिबद्धता को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन का प्रभाव कम करने के लिए अमेरिका चाहता है कि प्रधानमंंत्री मोदी प्रशांत क्षेत्र के साथ-साथ एशियाई देशों को भी एकजुट करें।

    G-20 के लिहाज से भी अहम है दौरा

    भारत इस साल G-20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है और सितंबर में भारत में ही G-20 शिखर सम्मेलन होना है। दौरे की घोषणा के वक्त भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि मोदी की यात्रा के दौरान दोनों नेता G-20 सहित बहुपक्षीय मंचों पर भारत-अमेरिका सहयोग को मजबूत करने के तरीकों का पता लगाएंगे। बाइडन और मोदी के बीच इस साल ये दूसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेता टोक्यो में G-7 सम्मेलन के दौरान मिल चुके हैं।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    अमेरिका
    नरेंद्र मोदी
    जो बाइडन
    #NewsBytesExplainer
    भारत-अमेरिका संबंध

    अमेरिका

    रूस में फंसे यात्रियों को लेकर अमेरिका रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान एयर इंडिया
    अमेरिकी खुफिया अधिकारी का दावा- अमेरिका के पास है "एलियन क्राफ्ट" एलियन
    रूस में फंसे एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्री, बुजुर्गों की खत्म हो रहीं दवाइयां  रूस समाचार
    अमेरिका में इस साल 70 LGBTQ विरोधी विधेयक हुए पारित, मानवाधिकार संगठन ने बताया आपातकाल समलैंगिकता

    नरेंद्र मोदी

    गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए केजरीवाल, फिर समन जारी अरविंद केजरीवाल
    प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले अमेरिका का भारत के लोकतंत्र पर बड़ा बयान, क्या कहा? अमेरिका
    राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री मोदी की कार क्रैश हो रही, वह पीछे देखकर गाड़ी चला रहे राहुल गांधी
    ओडिशा ट्रेन हादसे पर पाकिस्तान और रूस समेत कई देशों के नेताओं ने जताया शोक ओडिशा

    जो बाइडन

    ओडिशा ट्रेन हादसा: अब तक 275 मौतें, रेल मंत्री बोले- घटना की वजह पता चल गई ओडिशा
    अमेरिका: वायुसेना अकादमी के समारोह में मंच पर गिरे राष्ट्रपति जो बाइडन, ट्रंप ने साधा निशाना अमेरिका
    अमेरिका के दिवालिया होने का खतरा टला? ऋण सीमा बढ़ाने वाला विधेयक निचले सदन से पारित अमेरिका
    अमेरिका कर्ज संकट: ऋण सीमा 2 साल बढ़ाने पर सहमत हुए जो बाइडन और केविन मैक्कार्थी अमेरिका

    #NewsBytesExplainer

    #NewsBytesExplainer: कनाडा पढ़ने गए 700 छात्रों को भारत वापस भेजने से संबंधित पूरा मामला क्या है?    कनाडा
    #NewsBytesExplainer: कौन हैं माइक पेंस, जो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए ट्रंप को चुनौती देंगे? अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
    #NewsBytesExplainer: जापान 116 साल पुराने रेप के कानून में बदलाव क्यों कर रहा है? जापान
    #NewsBytesExplainer: यूक्रेन के नोवा कखोव्का बांध से संबंधित जरूरी बातें और ये क्यों बेहद अहम है? रूस समाचार

    भारत-अमेरिका संबंध

    अमेरिकी आयोग ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक बार फिर खड़े किए सवाल अमेरिका
    भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे एरिक गार्सेटी, जानिए उनके बारे में अमेरिका
    संभव है कि भारत और चीन ने रूस को परमाणु हथियार इस्तेमाल करने से रोका- अमेरिका भारत-चीन संबंध
    भारत को रक्षा जरूरतों के लिए रूस पर निर्भर नहीं देखना चाहते- अमेरिका अमेरिका
    अगली खबर

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023