क्वाड देशों का बिना नाम लिए चीन पर हमला, बोले- हिंद महासागर में बदलाव बर्दाश्त नहीं
जापान के हिरोशिमा में G-7 समूह की बैठक के इतर शनिवार को क्वाड समूह के नेताओं ने भी मुलाकात की। इस दौरान समूह ने चीन का नाम लिए बिना बीजिंग के रवैये पर निशाना साधा। समूह के चारों देशों ने हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने का संकल्प लिया और यथास्थिति में बदलाव की किसी भी एकतरफा कार्रवाई या कोशिश का विरोध किया। बता दें कि क्वाड में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं।
चीन का नाम लिए बिना साधा निशाना
क्वाड देशों ने बैठक के बाद जारी किए बयान में चीन का नाम नहीं लिया, लेकिन बयान की भाषा से स्पष्ट समझ आ रहा है कि निशाना चीन पर ही है। क्वाड देशों ने बयान में कहा, "हम हिंद महासागर क्षेत्र में ऐसी अस्थिर करने वाली या उन सभी एकतरफा कार्रवाइयों का कड़ा विरोध करते हैं, जो बल या जबरदस्ती से यथास्थिति को बदलने की कोशिश करती हैं। हम ऐसा क्षेत्र चाहते हैं जहां किसी देश का दबदबा न हो।"
आतंकवाद और चरमपंथ की भी निंदा
बयान में विवादित स्थानों के सैन्यीकरण, तटरक्षक और समुद्री जहाजों के खतरनाक उपयोग और अन्य देशों की अपतटीय संसाधन शोषण गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। बयान में सीमापार आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की गई। इसमें मुंबई में 26/11 के हमले और पठानकोट में भारतीय वायुसेना के बेस पर हुए हमले का भी जिक्र किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड को बताया महत्वपूर्ण मंच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड को महत्वपूर्ण मंच बताते हुए कहा कि उन्हें आज मित्रों के बीच इस क्वाड समिट में हिस्सा लेते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, "क्वाड समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सफलता और सुरक्षा पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिन्द प्रशांत क्षेत्र वैश्विक कारोबार, नवाचार और विकास का इंजन है।"
पहले ऑस्ट्रेलिया में होना था क्वाड शिखर सम्मेलन
बता दें कि क्वाड देशों का शिखर सम्मेलन पहले 24 मई को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना था, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश में उत्पन्न गंभीर आर्थिक संकट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को स्थगित कर दिया था। इस वजह से सिडनी में प्रस्तावित क्वॉड देशों के नेताओं की बैठक भी रद्द हो गई। इसलिए इस बैठक को हिरोशिमा में किया गया, जहां G-7 देशों के नेता जुटे हैं।
क्या है क्वाड समूह?
क्वाड का मतलब क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डॉयलॉग है। यह भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का समूह है। इसका उद्देश्य मुक्त, स्पष्ट और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित और उसका समर्थन करना है। 2007 में जापान ने क्वाड के गठन का विचार रखा था, लेकिन उस वक्त बात आगे नहीं बढ़ सकी। 2017 में ऑस्ट्रेलिया के शामिल होने के बाद क्वाड का गठन हुआ। 2019 में पहली बार क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की न्यूयॉर्क में बैठक हुई थी।