Page Loader
यूक्रेन को F-16 लड़ाकू विमान नहीं देगा अमेरिका, राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया इनकार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने से इनकार किया (तस्वीर: ट्विटर/@POTUS)

यूक्रेन को F-16 लड़ाकू विमान नहीं देगा अमेरिका, राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया इनकार

लेखन गजेंद्र
Jan 31, 2023
11:38 am

क्या है खबर?

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन द्वारा मांगी गई हवाई मदद के बावजूद F-16 लड़ाकू विमान भेजने से इनकार कर दिया है। सोमवार को एक पत्रकार के लड़ाकू विमान भेजने के प्रश्न पर बाइडन ने 'नहीं' में उत्तर दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि रूस ने आक्रमण तेज कर दिया है और उन्हें हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए लड़ाकू विमानों की आवश्यकता है।

युद्ध

जर्मनी ने भी लड़ाकू विमान भेजने से इनकार किया

BBC के मुताबिक, बाइडन से पहले जर्मनी ने भी यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, कुछ दिन पहले अमेरिका ने 31 अब्राम टैंकों को यूक्रेन भेजने की मंजूरी दी थी। साथ ही जर्मनी और ब्रिटेन ने भी रूस से मुकाबले के लिए टैंक भेजने पर मुहर लगाई थी। बता दें, F-16 लड़ाकू विमान दुनिया में सबसे विश्वसनीय फाइटर जेट में से एक माना जाता है। यह बेल्जियम और पाकिस्तान जैसे देशों भी उपयोग होता है।