अमेरिका: 6 साल के कुत्ते को मिली मानद डिप्लोमा की उपाधि, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
अभी तक आपने इंसानों को उपाधि मिलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी कुत्तों को उपाधि मिलते देखा है? नहीं न, लेकिन अमेरिका से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां लैब्राडोर-गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के कुत्ते को मानद डिप्लोमा की उपाधि मिली है। इस कुत्ते का नाम जस्टिन है और इसकी उम्र महज 6 साल है।
जस्टिन को यह उपाधि स्नातक समारोह के दौरान दी गई। इसका वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।
मामला
किस लिए जस्टिन को मिली उपाधि?
जस्टिन को यह उपाधि न्यू जर्सी में स्थित सेटन हॉल विश्वविद्यालय में आयोजित स्नातक समारोह के दौरान दी गई। उस दौरान जस्टिन की मालकिन ग्रेस मारियानी भी वहां मौजूद थी।
उन्होंने विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस इन एजुकेशन डिग्री में उपाधि प्राप्त की, जबकि जस्टिन को उनके साथ सभी कक्षाओं में भाग लेने के लिए एक मानद डिप्लोमा दिया गया।
दरअसल, मारियानी व्हीलचेयर के सहारे चलती हैं, इसलिए जस्टिन हर समय उनकी मदद के लिए उनके साथ रहता है।
वायरल वीडियो
उपाधि प्राप्त करते हुए जस्टिन का वीडियो वायरल
विश्विद्यालय ने जस्टिन को उपाधि प्रदान करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है, जिसे 14 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
इस वीडियो में विश्वविद्यालय के प्रमुख जोसेफ ई न्यारे मारियानी और जस्टिन को डिप्लोमा उपाधि देते हुए नजर आ रहे हैं।
जस्टिन जैसे ही अपना डिप्लोमा अपने मुंह से पकड़ता है, वैसे ही वहां इकट्ठा भीड़ उसके लिए तालियां बजाती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए उपाधि प्राप्त करते हुए जस्टिन का प्यारा वीडियो
Seton Hall President Joseph E. Nyre, Ph.D. presents Justin, the service dog for Grace Mariani, of Mahwah, NJ, with a diploma for attending all of Grace’s classes at Seton Hall. pic.twitter.com/sZgHD5Fs3X
— Seton Hall (@SetonHall) May 23, 2023
जानकारी
आगे भी जस्टिन का साथ चाहती हैं मारियानी
मारियानी अब आगे विशेष शिक्षा पढ़ाने की योजना बना रही हैं। उनका कहना है कि आगे के करियर में जस्टिन भी उनके साथ रहेगा। बता दें कि इन कुत्तों को खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है और इनको सर्विस डॉग भी कहा जाता है।
अन्य मामला
जोस्का नामक कुत्ते को भी मिल चुका है सम्मान
यह पहला मामला नहीं है, जब किसी सर्विस डॉग को विशेष सम्मान मिला है। पिछले साल अक्टूबर में लैब्राडोर रिट्रीवर नस्ल के 10 साल के जोस्का नामक कुत्ते को भी सर्वोच्च पुरस्कार मिला था।
जोस्का ने क्रूज लाइन के रॉटरडैम जहाज पर सवार एक विशेष समारोह में हॉलैंड अमेरिका लाइन से प्लेटिनम पदक प्राप्त किया था।
यह प्लेटिनम पदक उन मेहमानों को मिलता है, जिन्होंने क्रूज लाइन के जहाजों पर 700 से ज्यादा दिन बिताए हैं।