#NewsBytesExplainer: ये हैं दुनिया के 5 बड़े फिल्म फेस्टिवल, जानिए कैसे होता है फिल्मों का चयन
हर साल विभिन्न देशों में कई फिल्म फेस्टिवल के आयोजन होते हैं, जिसमें शरीक होना या फिल्म का प्रीमियर होना काफी महत्व रखता है। इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है, जिसमें अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' का प्रीमियर हुआ तो मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। आइए 5 बड़े फिल्म समारोह और उनमें फिल्मों के चयन से लेकर उनके महत्व के बारे में जानते हैं।
बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
सबसे पहले बात करते हैं बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की, जिसकी शुरुआत 1951 में हुई थी और 1978 के बाद से हर साल यह फरवरी में बर्लिन, जर्मनी में आयोजित हो रहा है। इसे 9 अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है, जैसे- कॉम्पिटिशन, बर्लिन स्पेशल, एनकाउंटर्स, बर्लिनेल शॉर्ट्स, पैनोरमा, फोरम एंड फोरम एक्सपेंडेड, जनरेशन, पर्सपेक्टिव्स ऑन जर्मन सिनेमा, और रेट्रोस्पेक्टिव, बर्लिनले क्लासिक्स एंड होमेज। इन श्रेणियों में फिल्मों का चयन होता है और फिर उनका प्रीमियर किया जाता है।
वेनिस फिल्म फेस्टिवल
वेनिस फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे पुराने फिल्म समारोह में से एक है, जिसकी शुरुआत 1932 में हुई थी। हर साल इस समारोह में दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों को दिखाया जाता है। पिछले साल फिल्म फेस्टिवल में 'डोंट वरी डार्लिंग', 'द व्हेल', 'द बंशीज ऑफ इनिशरिन', 'बोन्स एंड ऑल', और 'टार' जैसी फिल्मों का प्रीमियर हुआ था। अब इस साल इसका आयोजन 30 अगस्त से 2 सितंबर 2023 तक इटली, वेनिस में होने जा रहा है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल
कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 16 मई से हो चुका है, जो 27 मई तक चलेगा। 1946 में शुरू हुए इस फेस्टिवल में इस बार कई सारे भारतीय कलाकारों ने डेब्यू किया है, जिनमें सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर, मृणाल ठाकुर, सपना चौधरी सहित कई शामिल हैं। इसके अलावा सनी लियोनी अपनी फिल्म 'कैनेडी' के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में प्रीमियर के लिए कान्स में हिस्सा ले रही हैं। इस फिल्म में वह राहुल भट्ट के साथ दिखी हैं।
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में होता है, जिसकी शुरुआत 1976 में हुई थी। वैरायटी के अनुसार, यह कान्स के बाद सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में दूसरे स्थान पर आता है। पिछले साल फेस्टिवल में कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी अभिनीत सोशल ड्रामा फिल्म 'ज्विगेटो' का प्रीमियर हुआ था। नंदिता दास द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस बार फिल्म फेस्टिवल 7 से 17 सितंबर तक आयोजित होगा।
सनडांस फिल्म फेस्टिवल
इस साल सनडांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 19 जनवरी से 29 जनवरी को हुआ था। इसमें भारत से जुड़ाव वाली तीन फिल्मों का चयन हुआ था, जिनमें 'दिल्ली क्राइम' के रिची मेहता द्वारा निर्देशित 'पोचर', रीमा माया की शॉर्ट फिल्म 'नॉक्टर्नल बर्गर' और शालिनी अदनानी की व्हाइट एंट शामिल थी। यह समारोह 1978 से आयोजित हो रहा है और कहा जाता है कि यह संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाला यह सबसे बड़ा स्वतंत्र फिल्म समारोह है।
कैसे होता है फिल्मों का चयन
हर फिल्म फेस्टिवल में एक टीम होती है, जो यहां आने वाली सभी फिल्मों को देखकर सबके सामने अपनी राय पेश करती है। इसके बाद उनमें से बेहतरीन फिल्मों का चयन होता है, जिन्हें प्रीमियर के लिए चुना जाता था। इसके अलावा कुछ फिल्म समारोह में हर साल रखी जाने वाली थीम के हिसाब से भी फिल्मों को चुनवा होता है। ऐसे में अलग-अलग श्रेणी में फिल्मों को रखा जाता है और उसी हिसाब से उन्हें दिखाया जाता है।
ऐसे समझें
कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इसमें आने वाली फिल्मों की समीक्षा की जिम्मेदारी एक चयन समिति की होती है, जो फिल्म देखने के बाद प्रीमियर के लिए इसका चुनाव करती है। इसके अलावा कान्स में जूरी के सदस्य भी होते हैं, जो फिल्मों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार भी देते हैं। इनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित 8 श्रेणी सबसे ज्यादा चर्चित है।
फिल्म महोत्सव का महत्व
फिल्म फेस्टिवल से अलग-अलग देशों के बेहतरीन सिनेमा को विश्व स्तर पर सम्मान और पहचान मिलती है। इसके जरिए नए और स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को अवसर प्रदान होते हैं और उन्हें अपनी फिल्मों को दुनिया के सामने दिखाने का मौका मिलता है। यह फिल्म निर्माताओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच होता है। यहां सिर्फ मनोरंजन नहीं, कंटेंट के हिसाब से फिल्में चलती हैं। इसके अलावा फेस्टिवल में रखी जाने वाली थीम भी लोगों को जागरूक करती है।