अमेरिका: नौकरी छोड़कर जंगल में पेड़ पर घर बनाकर रह रहा यह व्यक्ति, जानिए कारण
प्रकृति के बीच रहना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन डिजिटलीकरण के इस युग में लोग ऐसी जगहों पर सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए ही जाते हैं। हालांकि, अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया निवासी रॉबर्ट ब्रेटन अपना शहरी जीवन छोड़कर प्रकृति के बीच रह रहे हैं, जिसके कारण वह खुद को ऑफ-ग्रिड टार्जन बुलाते हैं। उन्होंने प्रकृति के बीच रहने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ी दी और जंगल में खुद का ट्रीहाउस (पेड़ पर घर) बनाकर रहने लगे।
रॉबर्ट ने जंगल के बीच बनाया 2 मंजिला घर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 वर्षीय रॉबर्ट उत्तरी कैलिफोर्निया में एक सुपरमार्केट में कैशियर के रूप में काम करते थे। इसके बाद उन्होंने प्रकृति को समग्र रूप से संरक्षित करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और 2022 में हवाईयन में बसने का फैसला किया। इसके लिए रॉबर्ट ने टिक-टॉक की कमाई से हवाईयन के जंगल में 29,850 डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) में एक चौथाई एकड़ जमीन खरीदी और वहां रहने के लिए 2 मंजिला घर बनाया।
घर बनाने में लगा 2 साल का समय
रॉबर्ट का 200 वर्ग फुट का घर जमीन से केवल 5.5 फीट ऊपर और 20 फीट लंबा है। इसे बनाने में उन्हें 2 साल का समय लगा। इस ट्रीहाउस में एक छोटा-सा सिंक, छोटा फ्रिज, अलमारियां, सोफा-बेड सेट और मचान जैसी चीजें भी मौजूद हैं। रॉबर्ट अपने इस घर की छत से बारिश के पानी को 300 गैलन के एक बड़े टैंक में इकट्ठा करते हैं, फिर इसे फिल्टर करके घर के नल में भेज देते हैं।
रॉबर्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं वीडियो और तस्वीरें
रॉबर्ट के इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो प्रकृति के बीच रहने के अनुभव के बारे में उनसे बातचीत करते रहते हैं। इसके अलावा रॉबर्ट सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के लिए नियमित रूप से वन्य जीवन से संबंधित वीडियो और तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं। इसके साथ ही वह लोगों को यह भी बताते हैं कि कैसे वह मुश्किल समय में अपना खाना खुद उगाते हैं और अपने शरीर को डिटॉक्सिफाई करते हैं।
ट्रीहाउस में मौजूद हैं सभी आधुनिक सुविधाएं
रॉबर्ट सोशल मीडिया के साथ जुड़ी एक कंपनी से पैसे कमाते हैं। वहां वह दूसरों से नौकरी छोड़कर उनके कदमों पर चलने का आग्रह करते हैं। इसके अलावा रॉबर्ट के पास सभी आधुनिक सुविधाएं हैं, जो उनके घर के बाहर लगे 2 सोलर पैनलों के जरिए संचालित होती हैं। ये पैनल 400 वाट बिजली प्रदान करते हैं। रॉबर्ट ने घर के एंटीना को 8 मील दूर एक सेलफोन टॉवर से भी जोड़ा है, जिससे इंटरनेट की सुविधा मिलती है।