प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर क्यों 'परेशानी' में हैं राष्ट्रपति बाइडन? जानें पूरा वाकया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसमें जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस शामिल हुए। बतौर रिपोर्ट्स, बाइडन ने कहा कि उन्हें अगले महीने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों से अनुरोध मिल रहे हैं, जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आप अमेरिका में काफी लोकप्रिय हैं- प्रधानमंत्री मोदी से बाइडन
बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, "आपके कारण समस्या पैदा हो रही है। अगले महीने हम वाशिंगटन डीसी में आपके लिए राजकीय भोज आयोजित करेंगे। पूरे देश से हर कोई आना चाहता है। मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं। आपको लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन आप मेरी टीम से पूछिए।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं जिनके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना है...आप काफी लोकप्रिय हैं।"
बाइडन ने और क्या कहा?
NDTV के मुताबिक, बाइडन ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, आपने हर चीज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। इसमें क्वाड समूह के मुद्दे भी शामिल हैं। आपने जलवायु के क्षेत्र को लेकर बदलाव किया है और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भी आपका प्रभाव है। आप असर पैदा कर रहे हैं।" बता दें कि G7 समूह के सदस्य और आमंत्रित देशों की एक बैठक के दौरान भी बाइडन खुद चलकर प्रधानमंत्री मोदी के पास आए थे और उनसे गले मिले थे।
22 जून को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
बता दें कि प्रधानामंत्री मोदी 22 जून को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे, जहां उनके सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट सत्र चल रहा होगा और संभावना है कि नरेंद्र मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित कर सकते हैं। अमेरकी राष्ट्रपति बाइडन ने फरवरी में आमंत्रित किया था, जिसे प्रधानामंत्री मोदी ने मई में आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया था।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बोले- मोदी के कार्यक्रम के लिए हो रही टिकट की मांग
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीस ने भी बाइडन की तरह अपनी परेशानी साझा की। उन्होंने कहा कि सिडनी में प्रधानमंत्री मोदी के सामुदायिक कार्यक्रम को लेकर उन्हें लगातार लोगों के अनुरोध मिल रहे हैं। अल्बनीस ने आगे कहा, "आयोजन स्थल की क्षमता 20,000 लोगों की है, जिसके लिए सभी टिकट बिक चुके हैं। लोग अभी भी टिकट के लिए अनुरोध कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जापान से पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हो गए हैं, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
सिडनी में मंगलवार को आयोजित होना है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO), व्यापारिक नेताओं और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे। सिडनी के पररामट्टा में स्थित हैरिस पार्क क्षेत्र को आधिकारिक तौर पर 'लिटिल इंडिया' के तौर पर नामित किया जाएगा।