Page Loader
अमेरिका से निकाले जा सकते हैं भारतीय मूल के हजारों लोग, जानें कारण
अमेरिका से निकाले जा सकते हैं डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स (तस्वीर: unsplash)

अमेरिका से निकाले जा सकते हैं भारतीय मूल के हजारों लोग, जानें कारण

लेखन गजेंद्र
May 26, 2023
02:05 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में रहने वाले करीब 2.5 लाख डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स का भविष्य खतरे में है। उनको कभी भी अमेरिका से निकाला जा सकता है। इनमें अधिकतर भारतीय मूल के लोग हैं। ये लॉन्ग टर्म वीजा पर अमेरिका में रह रहे हैं, लेकिन 21 साल बाद भी उन्हें स्थायी नागरिकता नहीं मिली। वो अमेरिका की संसद में 2021 से लंबित चिल्ड्रेन एक्ट को जल्द पास करने की मांग कर रहे हैं। कानून पास होने पर ये नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे।

खतरा

कौन हैं ये डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स?

हर साल दुनियाभर से हजारों लोग अमेरिका आते हैं। इनमें अधिकतर लोग गैर-प्रवासी वीजा या लॉन्ग टर्म वीजा पर अमेरिका में रहते और काम करते हैं। उनके बच्चों को अमेरिका में डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स कहते हैं। ये बच्चे अमेरिका में 21 साल की उम्र पूरी होने तक सभी प्रकार के कानूनी अधिकारों के साथ रहते हैं और शिक्षा हासिल कर सकते हैं, लेकिन 21 साल तक उनके माता-पिता को नागरिकता नहीं मिलती है तो उन्हें देश छोड़ना पड़ता है।