
दिल्ली से जल्द हटाई जाएंगी पाबंदियां, 10 प्रतिशत हुई पॉजिटिविटी रेट- अरविंद केजरीवाल
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्लीवासियों को अच्छी खबर देते हुए कहा कि शहर से जल्द ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियां हटा दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जब कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो उन्हें पाबंदियां लगाने को मजबूर होना पड़ता है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केवल उतनी पाबंदियां लगाती है, जितनी जरूरत होती है।
बयान
10 प्रतिशत पर आई पॉजिटिविटी रेट, 10 दिन में 20 प्रतिशत घटी- केजरीवाल
मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि शहर में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत पर आ गई है।
उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को शहर में पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत थी और पिछले 10 दिनों में इसमें 20 प्रतिशत की कमी आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब वैक्सीनेशन की वजह से हुआ है और शहर की 100 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक और 82 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।
वादा
केजरीवाल बोले- उपराज्यपाल के साथ मिलकर जल्द हटाई जाएंगी पाबंदियां
पाबंदियां हटाने पर केजरीवाल ने बताया कि पिछले हफ्ते कुछ व्यापारी उनसे मिले थे और उन्होंने वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों को खोलने की ऑड-ईवन व्यवस्था जैसी पाबंदियों को हटाने की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपराज्यपाल को प्रस्ताव भी भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया।
केजरीवाल के अनुसार, उपराज्यपाल को लोगों की सेहत की चिंता है और जल्द ही सरकार और उपराज्यपाल मिलकर पाबंदियों को हटाएंगे।
मौजूदा पाबंदियां
दिल्ली में लगी हुई हैं वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां
बता दें कि संक्रमण को काबू में करने के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगी हुई हैं। शहर में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद हैं, वहीं शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या घटा दी गई है।
रेस्टोरेंट्स और बार आदि को बंद कर दिया गया है, वहीं निजी दफ्तरों को भी सभी कर्मचारियों को घर से काम देने का निर्देश दिया गया है।
दुकानें ऑड-ईवन की व्यवस्था के तहत खोली जा रही हैं।
संक्रमण
दिल्ली में क्या है संक्रमण की स्थिति?
दिल्ली में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को यहां संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 11.79 प्रतिशत रही।
तीसरी लहर के चरम के दौरान शहर में लगभग 29,000 दैनिक मामले सामने आ चुके हैं।
कुल मामलों की बात करें तो दिल्ली में अब तक 17,97,471 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 25,650 लोगों की मौत हुई है।