स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किए बड़े ऐलान
आज देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अहम ऐलान किए। इनमें ओडिशा, गोवा, पंजाब और दिल्ली सबसे अहम रहे। इनमें से किसी राज्य ने स्वास्थ्य कार्ड बनाने का ऐलान किया तो किसी राज्य ने मुफ्त पानी प्रदान करने का। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आज किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य के निवासियों के लिए क्या-क्या अहम ऐलान किए।
3.5 करोड़ निवासियों को स्वास्थ्य कार्ड देगी ओडिशा सरकार
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऐलान किया कि उनकी सरकार राज्य के 3.5 करोड़ निवासियों को बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करेगी। केंद्र और राज्य की खाद्य सुरक्षा योजनाओं और अन्नपूर्णा और अन्त्योदय जैसी योजनाओं के लाभार्थियों को ये कार्ड दिए जाएंगे। इनके तहत महिलाएं सालाना 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगी, वहीं परिवार के अन्य सदस्य 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे।
गोवा का निवासियों को मुफ्त पानी देने का ऐलान
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में राज्य के सभी निवासियों को इस सितंबर से मुफ्त पानी प्रदान करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य के निवासियों को हर महीने 16,000 लीटर पानी मुफ्त प्रदान किया जाएगा। उन्होंने ये ऐलान ऐसे समय पर किया है जब कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गोवा में सरकार बनने पर मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था।
दिल्ली में 27 सितंबर से शुरू होगा 'देशभक्ति' पाठ्यक्रम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के स्कूलों में 27 सितंबर से 'देशभक्ति' पाठ्यक्रम शुरू करने और 2 अक्टूबर से आवासीय क्षेत्रों में योगा क्लासेज शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को श्रद्धांजलि के तौर पर स्कूलों में 27 सितंबर से देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस दिन भगत सिंह की जयंती होती है। देशभक्ति पाठ्यक्रम में बच्चों को देश के विकास में योगदान देने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री का राज्य को पाकिस्तान के नापाक इरादों से बचाने का वादा
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में किसी नई योजना का ऐलान तो नहीं किया, लेकिन राज्य को पाकिस्तान की नापाक साजिशों से बचाने का वादा जरूर किया। उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी भूमि पर किसी भी तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने कोई ऐसी-वैसी हरकत की तो वो इसे ऐसा सबक सिखाएंगे कि वह जीवन भर याद रखेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या बड़े ऐलान किए?
अपने लाल किले के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कई बड़े ऐलान किए जिनमें 100 करोड़ रुपये की 'गतिशक्ति योजना' सबसे अहम रही। इसके जरिए देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और रोजगार पैदा करन का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अगले 25 सालों को भारत के लिए शानदार बनाने का आह्वान भी किया। देशवासियों से राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' का नारा भी दिया।