मुंबई समेत महाराष्ट्र के बाकी इलाकों में सोमवार से खुलेंगे स्कूल
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अगले हफ्ते से स्कूल खुलेंगे। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने आज ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी यानि सोमवार से कक्षा एक से 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान छात्रों और स्कूल स्टाफ समेत सभी को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी नियमों का पालन करना होगा। प्री-प्राइमरी स्कूलों को भी सोमवार से खोलने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासनों को अंतिम फैसला लेने की शक्ति दी गई है।
जिन जगहों पर कोरोना वायरस के मामले कम, वहां खुलेंगे स्कूल- गायकवाड़
मीडिया से बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा, "जब कोविड के मामले बढ़े तो सरकार ने ऑफलाइन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया। लेकिन अब विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद जिन जगहों पर कोरोना वायरस के मामले कम हैं, वहां स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।" उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को प्रस्ताव भेजा गया है और मुख्यमंत्री इस पर राजी हो गए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर जारी, लेकिन मौतें कम
स्कूलों को खोलने का ये फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब महाराष्ट्र कोरोना वायरस की तीसरी लहर से जूझ रहा है। इस लहर में दैनिक मामले 40,000 से अधिक आ रहे हैं और बुधवार को भी राज्य में 43,697 मामले आए। हालांकि अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या और मौतों में खास वृद्धि नहीं हुई है। मौतें 50 से नीचे बनी हुई हैं। स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले में इस तथ्य की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुंबई में तीसरी लहर ने पार किया चरम
मुंबई की बात करें तो यहां तीसरी लहर अपना चरम पार कर चुकी है। शहर में 7 जनवरी को सबसे अधिक 20,971 मामले सामने आए थे और तब से मामले लगातार गिर रहे हैं। बुधवार को शहर में 6,032 नए मामले सामने आए। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 10 प्रतिशत पर आ गई है। तीसरी लहर के दौरान शहर में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या और मौतों में भी खास उछाल नहीं आया। बुधवार को 12 मौतें हुईं।
पूरे देश की क्या स्थिति?
पूरे देश की बात करें तो राष्ट्रीय स्तर पर अभी भी दैनिक मामलों में वृद्धि जारी है। बुधवार को देश में संक्रमण के3,17,532 नए मामले सामने आए और 491 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,82,18,773 हो गई है। इनमें से 4,87,693 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,24,051 हो गई है। देश में आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन वेरिएंट के 9,287 मामले सामने आ चुके हैं।