
वनडे क्रिकेट: भारतीय महिला टीम द्वारा हासिल किए गए सबसे बड़े लक्ष्य
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। साउथहैम्पटन में हुए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 258/6 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इस बीच भारतीय महिला टीम द्वारा वनडे में हासिल किए गए सबसे बड़े लक्ष्य के बारे में जानते हैं।
#1
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (265 रन, 2021)
भारत ने महिला एकदिवसीय मैचों में केवल एक बार 260 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया है। यह 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। मैके में हुए मैच में कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए 264/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम ने 49.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था। भारत के लिए शफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने अर्धशतक जड़े थे। झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर ने 3-3 विकेट लिए थे।
#2
भारत बनाम इंग्लैंड (259 रन, 2025)
सिर्फ 20 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोने वाली इंग्लिश पारी को एम्मा लैम्ब (39) और नैट साइवर-ब्रंट (41) ने स्थिरता दी। वहीं, मध्यक्रम में सोफिया डंकले (83) और डेविडसन रिचर्ड्स (53) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम का स्कोर 258/6 तक पहुंचाया। जवाब में भारत से प्रतिका रावल (36) और स्मृति मंधाना (28) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रिगेज (48) और दीप्ति शर्मा ने (62*) ने जीत दिलाई।
#3
भारत बनाम न्यूजीलैंड (252 रन, 2022)
भारत का एकमात्र अन्य 250 से अधिक रनों का सफल पीछा 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था। जब 5 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम 0-4 से पिछड़ रही थी। तब क्वीन्सटाउन में 5वें वनडे में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत से स्मृति मंधाना (71), हरमनप्रीत कौर (63) और मिताली राज (57*) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाई थी।